अध्यक्ष-सीएमओ ने लिया मठारदेव बाबा मेले की तैयारियों का जायजा, समय के पूर्व कार्य करने के दिए निर्देश।

 अध्यक्ष-सीएमओ ने लिया मठारदेव बाबा मेले की तैयारियों का जायजा, समय के पूर्व कार्य करने के दिए निर्देश।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 


मठारदेव बाबा के मंदिर में आगामी 12 से 22 जनवरी तक प्रस्तावित मेले की तैयारिया अब अंतिम चरणों में हैं। नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम व अन्य लोगों ने सोमवार को मेला परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेले की तैयारियों में जुटे अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष शिखर मंदिर व रास्ते में पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत नहीं होगी। नगर पालिका ने साई मंदिर के सामने स्थित पार्क से शिखर मंदिर तक पाइप लाइन का विस्तार का कार्य कर दिया है। चिन्हित स्थानों पर स्थाई टंकियां बनाई गई हैं। मठारदेव बाबा के मेले का शुभारंभ 12 जनवरी को प्रस्तावित है। इसी की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद में सोमवार 3 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे अध्यक्ष कक्ष में औपचारिक बैठक हुई। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में विभागों के प्रभारी शामिल रहे। इसके बाद अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, वार्ड 9 के पार्षद बंडू माकोड़े, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भारती, विनायक बागडे, केएल सोनारे, दिलीप भालेराव और सुनील सहारे समेत अन्य लोग यहा पहुंचे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने यहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया और समयसीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने रामसत्ता मंच, आधार मंदिर परिसर में हो रहे रिपेयरिंग, रंग रोगन व स्टील रैलिंग के कार्यों का जायजा लिया। अध्यक्ष आशा भारती ने कहा कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे इसलिए रास्ते में आवागमन सुगम होना चाहिए। शिखर मंदिर के रास्तों में आ रही बाधाओं और सीढ़ियों को सुगम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया इस वर्ष से लोग अपनी आस्था से भी सीढ़ियों का निर्माण करें, इसकी शुरूआत मेला शुभारंभ से की जाएगी। नपा की टीम ने रामसत्ता मंच के समीप मुख्य कार्यक्रम मंच का अवलोकन भी किया। यहां टेंट लाइटिंग लगाने संबंधित निर्देश दिए। मेला परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए वालटियर तैनात किए जाएंगे। मेले में जरूरी व्यवस्थाओं के लिए प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया। अध्यक्ष श्रीमती भारती व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने कहा कि मेले में कोविड-19 के नियमों व गाइड लाइन का पालन करने के लिए निगरानी रखी जाना चाहिए। उन्होंने लाइटिंग कार्यों में सुरक्षा बरतने, झूलों का वेरीफिकेशन करने के निर्देश भी दिए।