परेऊ बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/ बाडमेर राज्य सरकार और आयुर्वेदिक विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर शुक्रवार को सिमरखिया खारा में राजकीय विद्यालय व राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में कंपाउंडर रंगलाल मीणा व योग प्रशिक्षक पुखराज वेगड़ व परिचारक गेनाराम चौधरी ने विद्यालय के 194 छात्र-छात्राओं व100 ग्रामीणों को रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पिलाया गया। इस मौके पर डॉ दिलीप कुमार सैनी ने छात्र-छात्राओं को कोरोना एवं अन्य मौसमी बीमारिया सर्दी जुखाम बुखार के लक्षण एवं उनके बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान व स्टाफ मौजूद थे।