भाई,बहन ने मिलकर बचाई नवजात चिंकारे की जान।
*भाई,बहन ने मिलकर बचाई नवजात चिंकारे की जान।

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 


धोरीमन्ना/बाडमेर 21जनवरी। उपखंड क्षेत्र में वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र मीठडा खुर्द में भादूओ की ढाणी सरहद में एक सप्ताह पहले आवारा श्वानो ने एक नवजात चिंकारे को घेर लिया।श्वानो को देखकर स्कूल जातें समय माया,व सुनील भादू ने श्वानो पर पत्थर बरसाए। काफी देर तक भाई,बहन मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद नवजात चिंकारे को कब्जे में लिया और नजदीकी घर लेकर आये।ओर नवजात चिंकारे को दूध पिलाया ओर करीब एक सप्ताह तक चिंकारे कि देखभाल की।यह तीसरा मौका है जब सुनिल भादू ने सहयोगी बच्चों के साथ मिलकर मासूम चिंकारे कि जान बचाई।शुक्रवार को इसकी सूचना वाइल्डलाइफ एनवायरमेंट सोसायटी जिला संयोजक भंवरलाल भादू द्वारा करूणा पुरस्कार से सम्मानित वन्य जीवों के मसीहा पीराराम धायल को दी गई।शुक्रवार को धायल रेस्क्यू वाहन लेकर भादूओ की ढाणी पहुंचे।नवजात चिंकारे को पुनर्वास में छोड़ने के लिए पीराराम धायल को सुपुर्द किया।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र