कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पुख्ता इंतजाम किए जाए
कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पुख्ता इंतजाम किए जाए

कमिश्नर श्री मालसिंह ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में कोविड जांच का लिया जायजा

 होशंगाबाद/03,जनवरी,2022/ कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने सोमवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां (डीसीएचसी) डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबावद से बेड्स एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने  जिला अस्पताल में कोविड उपचार के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल परिसर व आस पास के स्थान को और आकर्षक बनाएं। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
      कमिश्नर श्री मालसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना से संबद्ध निजी चिकित्सालय की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित की जाए। कमिश्नर ने अस्पताल में फायर सेफ्टी ऑडिट की जानकारी ली और आपात स्थिति में बाहर निकासी के लिए आवश्यक सूचक चिन्ह लगाने के निर्देश दिए।
    कमिश्नर श्री मालसिंह ने अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि डीसीसीसी के जरिए 24 घंटे कोविड मरीजों की मॉनिटरिंग की जाए। डीसीसीसी में पर्याप्त तकनीकी स्टाफ नियुक्त करें तथा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए।
    इसके बाद कमिश्नर श्री मालसिंह और कलेक्टर श्री सिंह ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां कोविड जांच की प्रक्रिया भी देखी। उन्होंने शत प्रतिशत यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग किया जाने तथा ज्यादा तापमान वाले यात्रियों की सैंपलिंग किए जाने के निर्देश दिए।

 कमिश्नर ने किया कोविड केयर सेंटर निरीक्षण

 कमिश्नर श्री मालसिंह एवं कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर सीनियर बालिका छात्रावास जनजातीय कार्य विभाग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही पर्याप्त मानव संसाधन नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही निजी संस्थाओं में जांच के लिए आने वाले सर्दी खासी के मरीजों की भी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के उपचार के लिए पूर्व में ही मेडिकल किट तैयार कर सभी ब्लॉकों में भेजने के निर्देश दिए ।

 निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डॉ दिनेश देहलवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नलिनी गौड ,डीपीएम श्री दीपक डेहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।