प्रारम्भ हुआ प्रिकॉशन डोज

 

प्रारम्भ हुआ प्रिकॉशन डोज

पुलिस महकमें के अधिकारियों ने लगवाया प्रिकॉशन डोज


खरगोन । मप्र शासन के निर्देशानुसार सोमवार से कोविड के प्रिकॉशन डोज का भी शुभारम्भ हो गया है। प्रदेश में 15 वर्ष से सभी उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाना तो पहले ही प्रारम्भ किया जा चुका है। लेकिन सोमवार से दो डोज के अलावा प्रिकॉशन डोज या बूस्टर डोज की शुरुआत भी हो गई है। यह बूस्टर डोज हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और ऐसे 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है। यह बूस्टर डोज दो टीके लगाने के बाद 273 दिन या पूरे 39 सप्ताह पूरे कर चुके है। मतलब जिन्होंने कोविड-19 का अपना दूसरा डोज 12 अप्रैल के पहले लगवाया है। वे फ्रंटलाइन, हेल्थकेयर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्बिड नागरिक पात्रता रखते है। डॉ. आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 बजे तक जिले में प्रिकॉशन डोज 1837 व्यक्तियों को लगाए गए हैं। जबकि प्रिकॉशन डोज के साथ-साथ प्रथम और द्वितीय डोज भी निरंतर लगाया जा रहा है। सोमवार को 3037 ने प्रथम और 477 ने दूसरा डोज लगवाया है। सोमवार नवीन कलेक्टर भवन, एसडीएम कार्यालय खरगोन, डीआरपी लाइन और पुराना सीएमएचओ कार्यालय में भी सत्र लगाए गए।     

पुलिस महकमें के अधिकारियों ने लगवाया प्रिकॉशन डोज

    आज से प्रारंभ हुए प्रिकॉशन डोज को लेकर जिला मुख्यालय सहित तहसील व जनपद मुख्यालयों पर सत्र आयोजित हुए। जिला मुख्यालय पर डीआरपी लाईन पर डीआईजी श्री तिलकसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी और एएसपी डॉ. निरज चौरसिया सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने प्रिकॉशन डोज लगवाएं।