गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट
बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 73 वे गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हम सभी के लिए लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े।
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2021 हमारे लिए कोरोना महामारी के चलते चुनौतीपूर्ण रहा। राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व एवं संसाधनों की उपलब्धता के चलते तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग समेत विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबन्धन तथा जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग से लोगों को राहत पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये प्रदेश में किए गए चिकित्सा प्रबन्धों सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उन्नति कर रहा है, तीन वर्षो में अनेक विकास के कार्य हुए है जो निरन्तर जारी हैं।
उन्होने कहा कि आज बाड़मेर जिला विकास के क्षेत्र में दुनिया के सामने मॉडल के रूप में उभर रहा है। रिफाईनरी, पॉवर प्लान्ट, तेल एवं लिग्नाईट के भण्डारों की बदौलत बाड़मेर जिला निरन्तर आगे बढ़ रहा है। रिफाईनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है। वहीं इन्दिरा गांधी कैनाल एवं नर्मदा नहर के जरिये जिलेवासियों को मीठा पानी मुहैया हो रहा है। शीध्र ही जल जीवन मिशन के जरिये लोगों को घर घर मीठा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण से चिकित्सा सुविधाओं में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है। जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाएं भी उपलब्ध होगी तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ अन्य स्थानों पर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इंजिनियरिंग कॉलेज के निर्माण से स्थानीय स्तर पर जरूरत के मुताबिक दक्ष एवं कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के जरिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही शिविरों में आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी कराई जाकर पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। बाड़मेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में 12871 आपसी सहमति से खातों का विभाजन, 148006 राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण, 5608 रास्तों के प्रकरण, 270 आबादी आवास भूमि आवंटन, 104119 नामान्तरकरण, 7368 सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के प्रकरण, 1080 सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के प्रकरण स्वीकृत किए गए तथा 34738 आवासीय पट्टे जारी किए गए। इसके अतिरिक्त शिविरों में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 14357, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन के 1404, मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन के 1946, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 1875 प्रकरणों सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। प्रदेश में एक मई, 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की शुरूआत की जाकर सरकारी एवं योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर पॉच लाख रूपये तक निःशुल्क (कैशलैस) इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। योजना के अन्तर्गत लगभग 1576 पैकेट और प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना के तहत दवाईयां एवं जॉचे निःशुल्क की जा रही है। अन्त्योदय अन्न योजना में चयनित परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड एवं बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा अन्य पात्र परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम 2 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहॅू प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्दिरा रसोई योजना के तहत संचालित रसोईयों में 8 रूपये में शुद्ध एवं पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों एवं बेरोजगार युवाओं को 50 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री युवा सम्पल योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को राजकीय विभाग अथवा उपक्रम में प्रतिदिन 4 घण्टे की इन्टर्नशिप करने के पश्चात् पुरूष प्रार्थी को 4000 रूपये प्रतिमाह तथा महिला एवं दिव्यांगजनों को 4500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान करवाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कृषि उपभोक्ताओं को टेरिफ अनुदान के साथ प्रति माह 1000 रूपये का अनुदान विद्युत बिलों में दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत बाड़मेर के करीब 56247 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। घर-घर औषधि योजना के तहत तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के पौधे वन विभाग की पौधशालाओं से उपलब्ध कराए जा रहे है। पांच वर्षो में राज्य के लगभग 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। जिले में 9 दिसम्बर, 2021 तक कुल 212741 परिवारों को 8-8 औषधीय पौधों का वितरण किया गया है।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों.... प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् बींजाराम और साथियों द्वारा रावण हत्था की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां भादरेश एवं मोती खां द्वारा लोक गीत एवं देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी कड़ी में स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत जागो देशवासियों जागो रे, कोरोना मिट जाए जग से जन जन जागो रे.... प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां द्वारा लोक गीत धरती धोरा री... की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में विरासत लोक कला संस्थान भादरेश द्वारा डेजर्ट सिम्फनी की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् नागरिक सुरक्षा द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए, का चित्रण किया गया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना जागरूकता समेत विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथा कलाकारों एवं झांकियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री सह आचार्य मुकेश पचौरी एवं सहयोगी डोली प्रेम जानी द्वारा की गई।
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला परिषद में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।