नपा प्रशासन को लिखित शिकायत देकर गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई

 नपा प्रशासन को लिखित शिकायत देकर गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई



बराड़ा 4 जनवरी(जयबीर राणा थंबड़)


कस्बा के वार्ड नंबर 14 साजन बिहार निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ रिंकू ने नगरपालिका प्रशासन को लिखित शिकायत देकर नवनिर्मित घर के आसपास खाली प्लाटों की सफाई तथा गंदे पानी की समस्या से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके नवनिर्मित घर के आसपास प्लाटों में कूड़े के ढेर तथा गंदा पानी खड़ा होने


से सदैव दुर्गंध का वातावरण एवं रोगों के संक्रमण का भय बना रहता है। खाली प्लॉट मे' खड़े गंदे पानी में प्राय मक्खी, मच्छर के लारवा पनपने तथा सांप आदि विषैले कीटो का भय बना हुआ है। कारोना महामारी के प्रसार के समाचार के  चलते  उस जैसे अन्य मोहल्ला वासियों के लिए यह समस्या भारी परेशानी का सबब बनी हुई है। पीड़ितों ने पूर्व में भी नपा प्रशासन तथा नपा चेयरपर्सन को समस्या से कई बार मौखिक तथा लिखित शिकायत देकर अवगत करवाया ,परंतु समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है ।पीड़ितों ने प्रशासन को दी शिकायत में शीघ्र अति शीघ्र समस्या के समाधान की गुहार लगाई है ,अन्यथा मोहल्ला वासी समस्या को सीएम विंडो में देने के लिए विवश होंगे।