नोडल अधिकारी ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अझुआ, जिला अस्पताल एवं इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का किया निरीक्षण

 कौशाम्बी, की खबरें

नोडल अधिकारी ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अझुआ, जिला अस्पताल एवं इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का किया निरीक्षण



साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश


कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश


निगरानी समितियां को निरन्तर सक्रिय कर डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाय


नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अझुआ, जिला अस्पताल एवं इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अझुआ के निरीक्षण के दौरान कोविड-1़9 टीकाकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं उपस्थित लोगों से वार्ता कर आस-पास के लोगों को कोविड-19 टीका के प्रति जागरूक करने की अपेक्षा की, जिससे अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा सकें। 

नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में पी0कू0 वार्ड, कोविड वार्ड, टीकाकरण कक्ष एवं ऑक्सीजन प्लॉन्ट आदि के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर एवं अस्पताल में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टॉफ को नियमित सेनेटाइज करने एवं अस्पताल आने वाले लोगों को मॉस्क लगाने, सेनेटाइज करने एवं थर्मल स्कैनिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0एस0 को कार्ययोजना बनाकर चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने ऑक्सीजन प्लॉन्ट को सक्रिय रखने के निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लॉन्ट के संचालन के सम्बन्ध में स्टॉफ को और बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कराया जाय। उन्होंने सी0एम0एस0 को कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

नोडल अधिकारी ने इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान जनपद में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या, होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों की संख्या एवं उनकी निगरानी आर0आर0टी0 टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों, मेडिकल किट, दवाओं की उपलब्धता, जनपद में बेड्स की संख्या, आई0सी0यू0 की संख्या, ऑक्सीजन बेड्स की संख्या, कन्टेनमेण्ट की संख्या, सर्विलांस टीम एवं निगरानी समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि निगरानी समितियां को निरन्तर सक्रिय रखा जाय तथा डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाय, अगर कोई मरीज संदिग्ध मिलता है तो उसकी जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने जिला अस्पताल में स्थित कोविड लैब को क्षमता को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आम-जन को मॉस्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0सी0राय एवं अपर जिला अधिकारी न्यायिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट