रेत मिली धान खरीदने के मामले में जिला प्रशासन होशंगाबाद की सख्त कार्रवाई
रेत मिली धान खरीदने के मामले में जिला प्रशासन होशंगाबाद की सख्त कार्रवाई

समिति प्रबंधक , सर्वेयर एवं कृषक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज


जिले के बनखेड़ी में रेत मिली धान खरीदी के मामले में जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर सहकारिता विभाग होशंगाबाद द्वारा बनखेड़ी की कृषक सेवा सहकारी समिति चांदोन के समिति प्रबंधक लक्ष्मीनारायण पटेल एवं सर्वेयर ज़ालम सिंह सहित कृषक के ख़िलाफ़ थाना बनखेड़ी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।    
     बनखेड़ी थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया की सहकारी निरीक्षक एसएस पगारें ने सूचना दी की कृषक सेवा सहकारी समिति चांदोन के समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर ने किसान के साथ मिल कर समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी में क़रीब 250 बोरी धान में रेत मिला कर खरीदी की गंभीर अनियमितता की गई  है। इनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। नायब तहसीलदार बनखेड़ी निधि लोधी ने उक्त मामले में सोसायटी का निरीक्षण कर रेत मिली धान तुलाई का पंचनामा बनाया था।
   उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं।