असहाय गरीब लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम
सरहदी जिले बाड़मेर के शिव उपखंड क्षेत्र के इन दिनों मावठ की बारिश के बाद शीतलहर के चलते इफको बाड़मेर के तत्वाधान में राजबेरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में असहाय गरीब लोगों को निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष राजबेरा सरपंच प्रहलादराम थोरी विशिष्ट अतिथि इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आर. एल. सेठी तथा उनकी टीम मौजूद रही। साथ में स्थानीय व्यवस्थापक श्री गोकुलराम चौधरी, राजूराम सऊ, विनोद थोरी, अचलाराम थोरी, एवं स्थानीय इफको क्षेत्र के अधिकारी हरी बाबू जाटव उपस्थित रहे इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच पहलादराम ने असहाय व गरीबों को इफको द्वारा निशुल्क कम्बल वितरण करने पर इफको का आभार व्यक्त किया गया।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट