फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी  फुटबाल ग्राउंड में आयोजित जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेकोली के मुख्य महाप्रबंधक सोमेन्दु कुंडू कार्यक्रम के विशेष अतिथि एमपीजीसीएल के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष आशा महेन्द्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, सारणी, थाना के प्रभारी हिंगवे जी,भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारी केके जैन ,बीएमएस यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, महामंत्री ओमकार शुक्ला ,विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर,प्रकाश राव, वेलफेयर बोर्ड मेंबर  कामेश्वर राय, एचएमएस यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ,महामंत्री अशोक नामदेव ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष काली माई रमेश हरोडे, सारनी के अरविंद सोनी , बगडोना के अध्यक्ष राजू बत्रा,  सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट, अखिलेश तिवारी , पाथाखेड़ा चौकी के प्रभारी राहुल सिंह रघुवंशी, एटक यूनियन के हबीब खान ,व्यापारी संघ के सचिव देवेंद्र सोनी, सप्रा फिलिगं पॉइंट के संचालक अमीत सप्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम,महामंत्री किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे, नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र भारती,नगर पालिका पार्षद मनोज ठाकुर ,जगदीश पवार, अजय साकरे ,मुकेश यादव, गणेश महेस्की , ताहिर अंसारी, नरेंद्र उघडे , की आतिथ्य में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे अटल बिहारी बाजपेई, स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल  के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा वंदे मातरम एवं मध्य प्रदेश का गान की गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन कमेटी ने सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया। इसके पश्चात खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मंच से कोरोना के काल में दिवंगत आयोजन समिति के सदस्यों के याद मे 2 मिनट का मौन रखा गया तथा राष्ट्रीय गान किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से संरक्षक रंजीत सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए कहां की यह टूर्नामेंट एक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट है ,इसका नाम ना केवल मध्य प्रदेश में अपितु मध्य प्रदेश से बाहर छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश जैसे अन्य प्रदेशों से भी बड़े बड़े खिलाड़ी इस अयोजन की शोभा बढ़ाते हैं। वेकोलि  एवं नगरपालिका के सहयोग से पाथाखेड़ा क्षेत्र के हर खिलाड़ी के पैतृक ग्राउंड को आज हम दुल्हन की भांति सजा हुआ देख रहे हैं ,नगर पालिका के द्वारा सिढ़ी निर्माण एवम मंच निर्माण कर आयोजन समिति को खेल को प्रोत्साहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी आने वाले समय में इसी  अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में मई मे रात्रीकालिन क्रिकेट प्रतियोगीता के साथ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता,समर कैम्प,कैरम प्रतिधोगिता को भी संपन्न कराएगी ,सभी यूनियन पदाधिकारियों ,पुलिस प्रशासन, अभिनंदन करते हुए उन सभी का स्वागत आयोजन समिति की ओर से करता हूं ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोमेंद्र कुंडू ने कहा कि डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा क्षेत्र की ओर से इस ग्राउंड को बढ़ाने के लिए जितना भी सहयोग रहेगा उसके लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे, इतना सुंदर आयोजन करने के लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं , एमपीजीसीएल के मुख्य अभियंता आरके गुप्ता ने कहा कि यह टूर्नामेंट वास्तव में बहुत सुन्दर टूर्नामेंट है एमपीपीजीसीएल की ओर से आयोजन समिति को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं, और इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए हम से जो भी आयोजन समिति हमसे जो अपेक्षा करेगी हम उसे पूर्ण करने का पूरा प्रयास करेंगे। आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती ने कहा कि ग्राउंड मे आयोजन समिति की मांग पर आगामी समय शीघ्र ही यहां पर फ्लड लाइट की व्यवस्था की जाएगी एवं नगरपालिका के जो धरोहर है फुटबॉल ग्राउंड उसके रखरखाव के लिए एक चौकीदार की व्यवस्था भी नगरपालिका के द्वारा की जाएगी। 

पहले दिन दो मैच खेले गये पहले मैच चौरे कंप्यूटर बगड़ोना  एवं थलाइवा किंग्स इलेवन चोपना के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चौरे क्रिकेट क्लब बगड़ोना ने 12 ओवर में 80 रन बनाएं। जवाबी पारी खेलते हुए थलाइवा क्रिकेट क्लब चोपना ने 2 विकेट खोकर 81 रन बनाकर मैच 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा एव पुक्की इलेवन शोभापुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा ने 12  ओवर में 114 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पुक्की इलेवन ने आठ विकेट पर 83 रन ही बना सकी। क्लासिक गोल्ड ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया। क्लासिक गोल्ड के अजय सिंदूर मैन ऑफ द मैच रहे। जिनको पुरस्कार सप्रा फिलिंग पॉइंट के संचालक अमित सपरा द्वारा दिया गया।