न्यायालयीन कार्यवाही के संचालन के संबंध में निर्देश
*पन्ना से बुद्ध प्रकाश मिश्रा की खास खबर 


न्यायालयीन कार्यवाही के संचालन के संबंध में निर्देश
 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना उपेन्द्र कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत न्यायालयीन कार्यवाहियों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब आगामी आदेश तक सभी न्यायालयों में समस्त प्रकार के प्रकरणों की नियमित कार्यवाहियां व्यक्तिगत के साथ-साथ वर्चुअल उपस्थिति के द्वारा भी की जा सकेगी। इसी तरह न्यायालय परिसर में उन्हीं पक्षकारगण के प्रवेश की अनुमति होगी जिनके प्रकरणों में कार्यवाही होना नियत है। इस दौरान फेस मास्क, सोशल डिस्टेंस और सेनेटाइजर का उपयोग जरूरी है। प्रकरणों को कॉज लिस्ट के क्रम अनुसार सुनवाई में लिया जाएगा। कोर्ट रूम में प्रकरण की सुनवाई से संबंधित अधिवक्ता और पक्षकार उपस्थित रहेंगे। इसी तरह एक प्रकरण में 10 व्यक्ति ही कोर्ट रूम में उपस्थित होेंगे। सभी न्यायाधीश, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और पक्षकारों को अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी तरह आगामी आदेश तक विधि द्वारा अपेक्षित न होने पर पक्षकार, साक्षी और अधिवक्ता के हस्ताक्षर आदेश पत्रिका पर नहीं होंगे और जरूरी नहीं होने पर किसी पक्षकार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। न्यायालय परिसर में किसी प्रकार का अशासकीय समारोह पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया

 कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस सरसों का आयोजन प्रगतिशील किसान जीतेन्द्र सिंह जाटव के विक्रमपुर प्रक्षेत्र पर किया गया। केन्द्र के डॉ. पी.एन. त्रिपाठी ने बताया कि समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के माध्यम से सरसों की उन्नतशील प्रजाति पीएम 27 के प्रदर्शन किसानों के यहां दिए गए हैं। सरसों की यह प्रजाति सफेद गेरूआ के प्रति प्रतिरोधी प्रजाति है और इसकी उत्पादन क्षमता 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। प्रक्षेत्र दिवस के दौरान उपस्थित किसानों को समन्वित रोग और कीट प्रबंधन के बारे में भी बताया गया है। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. आर.के. जायसवाल, डॉ. आर.पी. सिंह, श्री डी.पी. सिंह, श्री रितेश बागोरा सहित गांव के प्रगतिशील कृषक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 14 जनवरी को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सर्वसंबंधितों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों से संबोधन को ऑनलाइन देखने और सुनने का अनुरोध भी किया गया है। संबोधन दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल, वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू-ट्यूब और ट्विटर पर भी देखा और सुना जा सकता है।

ग्राम संपर्क एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए वृहद जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में तत्काल प्रभाव से ग्राम संपर्क अधिकारी एवं नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर ड्यूटी लगाई है।
ग्राम पंचायत सचिव को संपर्क अधिकारी बनाया गया है, इसी तरह नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। कुल 204 ग्राम पंचायतों में अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अधिकारियों को ग्राम पंचायत में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटाइन करने और आरटीपीसीआर जांच कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह ग्राम के बाहर आवश्यकतानुसार बैरियर लगाकर जांच और पंजीकरण की कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। प्रत्येक ग्राम में होम आइसोलेशन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने, दूसरी लहर में कोरोना प्रभावित ग्रामों की विशेष निगरानी करने सहित समग्र डाटा के आधार पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

आज 09 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 13 जनवरी को 09 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बारे में अवगत कराया गया है। गत 1 जनवरी से अब तक 13 कोरोना पॉजीटिव प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
मरीजों का होम आइसोलेशन में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ उठाएं

 भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना शुरू की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष के असंगठित श्रमिक प्रतिमाह 55 रूपये से 200 रूपये प्रीमियम जमा कर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम 3 हजार रूपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। श्रम मंत्रालय द्वारा भी शेष 50 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा कराई जाती है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि योजना मंे नाम दर्ज करवाने के लिए सुविधा केन्द्र, सीएचसी केन्द्र अथवा लोक सेवा केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं। श्रमिक की आमदनी प्रतिमाह 15 हजार रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आयकरदाता और किसी भविष्य निधि स्कीम का अभिदाता नहीं होना चाहिए।

रेडक्रास सोसायटी की बैठक आज

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से रेडक्रास सोसायटी की साधारण सभा की बैठक होगी।
सोसायटी के सचिव ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों के लिए प्रस्तावित निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। संबंधित सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

प्रतिभागियों के चयन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुुमार मिश्र ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालयीन स्तर की निबंध प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों के जिला स्तर पर चयन के लिए समिति की गठन किया है। जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य के.के. खरे, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा और शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापक एच.एस. शर्मा समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। आगामी 25 जनवरी को मतदान की अनिवार्यता विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी।

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन के लिए तिथि बढ़ी।
 कोविड महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवित करने और प्रभावित श्रमिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार के रोजगार मंत्रालय और केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना अक्टूबर 2020 से शुरू की गई है। योजना के तहत पात्र श्रमिकों को लाभ प्रदान करने के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। अब पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि योजना में पंजीयन कराने वाले कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं। आगामी 31 मार्च तक ईपीएफ एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम 1952 के तहत पंजीकृत होने वाली नई स्थापनाएं तथा कर्मचारी पंजीकरण के लिए पात्र हैं।