महिला लैगिंक उत्पीड़न समिति के तत्वाधान में नुक्क्ड़ नाटक एवं रैली का हुआ आयोजन

 

महिला लैगिंक उत्पीड़न समिति के तत्वाधान में नुक्क्ड़ नाटक एवं रैली का हुआ आयोजन

खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत महिलाओं के प्रति सकारात्मवक दृष्टिकोण रखने के अभियान अन्तर्गत् प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन के मार्गदर्शन में शनिवार को महाविद्यालय की महिला सशक्तिकरण/महिला लैगिंक उत्पीड़न समिति द्वारा ग्राम जामली में हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर जामली से गांव की चौपाल तक रैली निकाली गई। इसके पश्चात महाविद्यालय के एमडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा गांव की चौपाल पर नुक्कड़ नाटक, महिलाओं पर होने वाले घरेलु अत्याचार विषय पर सावन धनगर, विकास देवले, सुमित देवले तथा अंकिता उपासिया द्वारा नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरएस देवड़ा द्वारा ग्रामीणों को महिलाओं के प्रति समरसता तथा सहयोगात्मक रवैया अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ललिता बर्गे द्वारा महिलाओं के प्रति समानता अधिकार विषय पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. जितेन्द्र कामले तथा आभार प्रो.मुकेश सावले ने माना।कार्यक्रम के आयोजन में एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा डॉ. जेएल अकोले, प्रो. संजय कोचक उपस्थित रहे।