आबकारी विभाग द्वारा आलमपुर में अवैध रूप से चल रही दारू की बिक्री की जगह पर कार्रवाई की गई
आलमपुर से ए सी पी पत्रिका दैनिक भास्कर न्यूज़ संवाददाता जीवन सिंह राजपूत की रिपोर्ट

आबकारी विभाग द्वारा आलमपुर में अवैध रूप से चल रही दारू की बिक्री की जगह पर कार्रवाई की गई 
आलमपुर,आज दिनांक 29, 01, 22 को श्री मान कलेक्टर महोदय संजय गुप्ता तथा  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मान मनीष कुमार अग्रवाल  के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी  महोदय हरदा  श्री मान रितेश कुमार लाल  के मार्गदर्शन  में अवैध शराब  के निर्माण ,विक्रय, संग्रह के विरुद् आबकारी विभाग हरदा  की संयुक्त टीम के साथ मिलकर दबिश दी गई ,दबिश के दौरान ग्राम आलमपुर।आबकारी विभाग के द्वारा कॉलोनी बस स्टैंड पर दो जगह   प्रकरण बनाए गए  म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया    प्रकरणो में कुल 35 प्लेन देसी शराब 6 बीयर तीन अंग्रेजी के पाव दोनों जगह से जप्त किये गये।उक्त संयुक्त  कार्यवाही में  सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.एल.मधुकर व  आबकारी आरक्षक दुर्गेश पठारियां , गंगाराम, नगर सैनिक तुलसीराम व कमल का योगदान रहा । आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल द्वारा आलमपुर दोनों दुकानों पर जहां गैर कानूनी तरीके से शराब बेची जा रही थी उन्हें समझाइश दी गई कि अब इस तरह का कार्य करना बंद कर दें अन्यथा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।