अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेने सरकार पर बनाएंगे दबाव
अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेने सरकार पर बनाएंगे दबाव

30 जनवरी को बीजेपी विधायकों से करेंगे बजट में शामिल करने का आग्रह।

बैतूल। कैलाश पाटील

अतिथि शिक्षक विगत 14 -15 वर्षों से अल्प मानदेय पर मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालय में अध्यापन कार्य करते आ रहे हैं। औद उन्होने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से मध्यप्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने का काम किया और कर रहे है परंतु अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 1 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक ले रहे हैं जिसमें बजट व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसलिए अतिथि शिक्षकों ने तय किया है कि 30 जनवरी को प्रदेश के जितने भी बीजेपी विधायक हैं उनसे मिलकर प्रथक से विभागीय परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करवाने का आग्रह करेंगे ताकि 1 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में अतिथि शिक्षकों की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जा सके।
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बीएम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी, प्रदेश महासचिव संतोष कहार, प्रदेश कोषाध्यक्ष सादिक खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज सक्सेना, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राकेश खंडेलवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा प्रवीण सेंगर मुकेश जोशी सुमंत दुबे काजल राख्यानी आयुषी तिवारी शिव कुमार सोनी दीपक राव चौहान राजेश कामत गजेंद्र राजपूत एवं समस्त कार्यकारिणी सम्मानीय सदस्य जिला अध्यक्ष अखिलेश सोलंकी महेश सोनी ओपी गोस्वामी हेमंत तिवारी राकेश गौतम राम लखन लोधी भरत बैरागी अभिषेक शर्मा सुंदर लाल मालवीय ओपी प्रजापति नरेंद्र सिंह परिहार सत्येंद्र नागर भास्कर रघुवंशी सर्वेश श्रीवास्तव प्रमोद कुमार जागरे अंतर सिंह जायसवाल लखपत गुर्जर शैलेश मिश्रा रमेश जायसवाल केके सैनी नाहर सिंह राणा चौहान त्रिलोक ठाकुर विवेक सिंह जगदीश दांगी मुकेश परमार गुलाम मोहम्मद खान सुमेर सिंह लोधी आलोक द्विवेदी शशि नंदन रावत विपिन तिवारी हरेंद्र उपाध्याय भीम प्रकाश बौद्ध सहित और भी सभी सक्रिय साथी व अन्य संघठन के सक्रिय पदाधिकारी अपने अपने जिले के बीजेपी विधायकों से अतिथि शिक्षकों के साथ मिलकर बजट मे शामिल करने का आग्रह करेंगे