पचमढ़ी में जंगल सफारी होगी शुरू कामठी में बनेगा एक करोड़ से केंद्र -वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह

 पचमढ़ी में जंगल सफारी होगी शुरू कामठी में बनेगा एक करोड़ से केंद्र -वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह  



20 एकड़ का हर्बल पार्क 10 साल के लिए दिया जाएगा लीज पर-वन मंत्री 


 वन मंत्री श्री शाह ने हर्बल पार्क का किया निरीक्षण


होशंगाबाद 08 जनवरी ,2022 / वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर होशंगाबाद आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के साथ बैठक कर जनजातीय कल्याण , वनों के संरक्षण एवं संवर्धन सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उसके बाद हर्बल पार्क के लिए रवाना हुए जहां पर जाकर उन्होंने कहा कि  हर्बल पार्क को ईको टूरिज्म में शामिल किया गया है। संभाग मुख्यालय पर यह जंगल क्षेत्र शहर के पास तथा नर्मदाजी के तट पर है। यहां का सौंदर्यीकरण आकर्षक है। इसे और अधिक विकसित किया जाएगा। रेत पास में है इसलिए रेत पर चलने वाली गाडियां लाई जाएंगी। जिससे पर्यटक यहां आकर पार्क व रेत में आनंद लें सकें। करीब 20 एकड़ का पार्क है इस पार्क का विकास किया जाकर इसे 10 वर्ष के लिए लीज पर दिया जाएगा।


मंत्री श्री शाह ने हर्बल पार्क में करीब एक घंटा बिताया। उन्होंने बताया कि पचमढ़ी में जल्द ही टाईगर सफारी शुरू की जा रही है। इसका प्रस्ताव पास हो चुका है। उन्होंने कहा कि पचमढ़ी अभयारण्य में टाइगर सफारी का पर्यटक जल्द ही आनंद लेंगे। 


कामठी में 1 करोड़ से बनेगा केंद्र 


वनमंत्री श्री शाह ने कहा कि कामठी के जंगल में वन विभाग की ओर से 1 करोड़ की लागत से विशेष केंद्र बनाया जाएगा। जिसके तैयार होने पर बच्चों से कम शुल्क में जंगल में भ्रमण कराया जाएगा। वहां पर ठहरने की अनुमति दी जाएगी। इसकी मंजूरी विभाग को दे दी गई है। जल्द ही काम शुरू होगा।  


घायल का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी


मंत्री श्री शाह ने कहा कि गत दिवस पचमढ़ी के जंगल में तेंदुए के हमले में घायल युवक के बारे में बताया गया कि सात लोग जंगल में ही झोपड़ी में सो रहे थे एक युवक के नींद में खर्राटे  की आवाज सुनकर तेंदुए ने अंदर आकर उसी युवक की नाक पर हमला किया जिससे वह घायल हुआ है उसके इलाज एम्स अस्पताल भोपाल में हो रहा है पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।


इस मौके पर मौजूद सीसीएफ एके राय, डीएफओ सोलंकी से उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाए जिसमें मैं स्वयं आउंगा और सांसद, विधायक के साथ ही यहां के स्थानीय जानकार लोगों को शामिल किया जाए। जिससे उनके सुझाव आ सकें।




जिले में 18,32,905 नागरिकों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन  


 होशंगाबाद 08 जनवरी ,2022 /स्वास्थ्य विभाग होशंगाबाद के मीडिया प्रभारी श्री सुनील साहू ने बताया कि जिले में कोविड 19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुआ था आज दिनांक 8 जनवरी 2022 तक कुल 18,32,905 नागरिकों को कोविड टीका लगे जिसमें 9,44,629 प्रथम डोज तथा 8,88,270 सेकण्ड डोज लगे हैं, जिसमें से 03 जनवरी 22 से प्रारंभ हुये 15 से 18 वर्ष आयु के 57193  बच्चों को टीकाकृत किया गया है। आज दिनांक 8 जनवरी को 6932 बच्चों को कोविड टीका लगे। जिसमें से किसी को कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीे हुआ है। 

     जिले में अब तक कुल 17796 कोविड टीकाकरण सत्र लगाये गये हैं जिनमें प्रथम एवं सेकण्ड डोज  पुरूषों को 9,51,190 , महिलाओं केा 8,81,307 तथा अन्य को 408 कोविड डोज लगे। 

राज्य स्तर से 15 से 18 वर्ष आयु का कुल 84,525 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें स्कूलों में 68,258 पंजीकृत बच्चें है तथा शेष 16,267 शाला त्यागी बच्चें हैं एवं जिले में कुल निजी व शासकीय हाई हायर सेकेण्डरी स्कूलों की संख्या 387 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेस एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने वर्ष 2007 में जन्में सभा बच्चों के अभिभावकों तथा पालकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों केा  10 जनवरी को नजदीक के  टीकाकरण केन्द्रों में  कोरेाना से सुरक्षा कवच का टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें तथा कुछ खिलाकर स्कूल भेजें। 

     शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में शाला त्यागी बच्चों के लिये टीकाकरण केन्द्र संचालित किया है जिसमें किसी भी क्षेत्र के 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को टीका लगायें जायेंगे।



जिले में आज 2 कोरोना पाॅजीटिव  


 होशंगाबाद 08 जनवरी ,2022/जिला स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिले में कोरोना के 2 पाॅजीटिव मरीज पाये गये है, आज 2 कोविड पाॅजीटिव मरीजों में होशंगाबाद से 01 तथा पिपरिया ब्लॉक से 1 मरीज है । आज तक कुल जिले कुल कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है। 1 मरीज जिला अस्पताल, 1 मरीज नागपुर महाराष्ट्र में , 1 मरीज केशव हॉस्पिटल होशंगाबाद में  भर्ती हैं तथा शेष 14 होम आइसोलेशन में है।


 



चौथे  दिन भी  किशोर बालक बालिकाओं ने लगवाया उमंग के साथ कोविड19 का टीका


 6932 बच्चों ने लगवाया सुरक्षा का टीका


18 प्लस आयु के 267 नागरिकों को सेकण्ड डोज़ लगे



 होशंगाबाद 08 जनवरी ,2022 /जिले में 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों  के कोविड-19 वैक्सीनेशन के चौथे  दिन  जिले के 112 केन्द्रों में सुसंगत व्यवस्थाओं के बीच 6932 बच्चों का टीकाकरण किया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण कार्य आज चौथे  दिन  प्रातः 9 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ हुआ, जिसमें सभी पात्र किशोर किशोरियों ने उमंग व उत्साह से अपना सुरक्षा का टीका लगवाया एवं 18 प्लस आयु के 267 नागरिकों को सेकण्ड डोज़ लगाए गए ।  जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड ने बताया कि  बच्चों के आगामी कोविड टीकाकरण सत्र 10 जनवरी को आयोजित किये जायेंगे। 

     8 जनवरी शनिवार को 6932 बच्चों का टीकाकरण किया गया जिसमे हेाशंगाबाद में 714 , बाबई में 717, इटारसी में 667, डोलरिया में 735, बनखेड़ी में 733, पिपरिया में 652, सोहागपुर में 606, सिवनीमालवा में 335, सुखतवा में 1773 इस प्रकार कुल 6932 किशोर किशोरियों को कोविड 19 के टीके लगाये गये ।

सेकण्ड डोज़ होशंगाबाद में 19, बाबई में 159, बनखेड़ी में 7, पिपरिया में 22, सोहागपुर में 17, सिवनीमालवा में 39 और सुखतवा में 4 इस प्रकार कुल 267 नागरिकों को सेकण्ड डोज़ लगे।

     जिला मीडिया  प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाइजर, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, शिक्षकों  सहित जनप्रतिनिधियो के समन्वय से  डोलरिया ब्लॉक ग्राम रढाल, खरखेड़ी, बम्हणगांवकला, घुघवासा, डोलरिया एवं बाबई ब्लॉक से आरी, ढोंरयी, बीकोर बज्जरवाड़ा के हाई स्कूल का कोविड टीकाकरण का लक्ष्य की 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हुई है।