ककरहटी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवनारायण पटेल ने महज कुछ ही महीनो में की छटवी दस्तयावी
ककरहटी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवनारायण पटेल ने महज कुछ ही महीनो में की छटवी दस्तयावी ककरहटी पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक 528 शिवनारायण पटेल ने आज दिनांक 6/01/22 को जानकारी देते हुए बताया की नाला पार निवासी आसाराम चौधरी ने दिनांक 24/ 20/10/18 को चौकी ककरहटी में उपस्थित होकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी की मेरी पुत्री कुमारी बंदना चौधरी कहीं गुम गई है! काफी तलाश की पर नही मिल रही है! पुलिस ने गुमशुदगी क्रमांक 55/18 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की ओर पुलिस टीम द्वारा ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बंदना नहीं मिल रही थी! दिनांक 4/1/22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुमारी वंदना चौधरी पटना कला थाना सिमरिया में है! मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ककरहटी पुलिस ने पटना कला थाना सिमरिया से बंदना चौधरी को दस्तयाब कर लिया है! और दिनांक 4 /1/ 22 को उसके पति राम अवतार चौधरी निवासी पटना कला के सुपुर्द कर दिया गया है! उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण मावई, प्रधान आरक्षक शिवनारायण पटेल, आरक्षक दीपक, शैलेंद्र, बबलू सहित चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
बुद्ध प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र