जयपुर विधानसभा के गांव बरखेड़ा फौजदार में तालाब के पास
• Aankhen crime par
राजस्थान (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) जयपुर विधानसभा के गांव बरखेड़ा फौजदार में तालाब के पास एक मृत्य वानर लहूलुहान अवस्था में मिला जैसे ही गांव के बच्चों ने देखा और शिक्षक एवम् समाज सेविका , प्रदेश मंत्री मंजू शर्मा वसुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान एवम् जिला अध्यक्ष भरतपुर नमो नमो मोर्चा को घटना से अवगत कराया मंजू शर्मा बच्चों के साथ गई और तुरंत सब ने मिलकर लाल कपड़े से उड़ा कर नमक पुष्प अर्पित कर विधि विधान से क्रिया कर्म किया । ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर अपने चरणों में स्थान देकर आत्माको शांति प्रदान करे । मौके पर भजन गायिका राजबाला चौधरी शुगर चौधरी अंतू फौजदार कृष्णा ,अर्जुन फौजदार संदीप राजू फौजदार. अंकुश फौजदार पंकज फौजदार डिंपल फौजदार सपना फौजदार गुड्डी फौजदार आदि सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे