राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृतक बाबूलाल के घर पहुंच कर परिवारजनों को दी सांत्वना
*राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृतक  बाबूलाल के घर पहुंच कर परिवारजनों को दी सांत्वना*

संवाददाता वागाराम बोस की रिपोर्ट

परेऊ/बाड़मेर रविवार को मृतक बाबूलाल मेघवाल निवासी ककोलगढ़ खोखसर के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। जिसमे उनके रिश्तेदारों के साथ -साथ जगह, जगह के सामाजिक संगठनों के लोग, मिशनरी साथी, विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारीगणों और राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शासक ताराराम मेहनाऔर भंन्ते डॉ सिद्धार्थ वर्धन, भेरूलाल नामा, एडवोकेट डूंगर सिंह नामा, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम डांगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश जी आर्य, भरतराज पांचाल ने मृतक बाबूलाल मेघवाल के घर पहुंच कर परिवार वालों को सांत्वना दी तथा समाज में फैली  बुराइयों पर रोक लगाने का संदेश दिया। समाज में फैले अत्याचार और जुल्मों के खिलाफ लड़ते लड़ते अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। 
उनके परिवार ने इतने दुख में होते हुए भी अपने भाई के बारह दिनों में किसी भी सामाजिक कुरीतियों का पालन नहीं किया जैसे मृत्यु भोज इत्यादि और समाज में फैली नशे की चीजों जैसे डोडा पोस्त, अफीम इत्यादि का बहिष्कार किया और अपने घर में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी।
उनके भाई अंबा राम तंवर जो पेशे से एक शिक्षक है, ने कहा की सामाजिक कुरीतियों का पालन नहीं करके और नशे को जड़ से उखाड़ने का संकल्प और इसको बंद करने की शुरुवात मेरे घर से करना ही मेरे भाई साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। और समाज को एक नई दिशा होगी।