सौभाग्य योजना से कनेक्शन दिलवाने के लिए अब मजदूर वर्ग के बुजुर्ग और बुजुर्ग महिलाएं गरीबी रेखा में आने वाले नगर पालिका क्षेत्र के सभी लोगों के लिए भारत सरकार से सौभाग्य योजना से तहत बिजली के कनेक्शन की मांग नगर पालिका सारणी के गेट के सामने धरना आंदोलन पर बैठकर कि भारत सरकार ने बिजली के कनेक्शन की योजना सौभाग्य योजना का लाभ इन गरीब लोगों को नहीं मिल पाने से नाराज होकर धरने पर गुरुवार 20 तारीख से दिन और रात बैठ कर धरना आंदोलन कर रहे हैं भारत सरकार ने पूरे देश में गरीबों के लिए **सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य योजना**की घोषणा 11/10/ 2017 का कार्यालय ज्ञापन संख्या 44/2/ 2016 आईआर अनुबंध_ iv संलग्न है भारत सरकार ने समग्र कार्यान्वयन अवधि के दौरान भारत सरकार से 12,320,00 करोड़ रुपए की कुल बजट सहायता (जी बी एस) सहित 16,320 करोड रुपए की कुल लागत के साथ देश में वैश्विक घरेलू विद्युतीकरण हासिल करने के लिए सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य योजना की शुरुआत की गई थी और योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भी इस योजना को अंतिम छोर के घरों की सभ्यता और सभी घरों को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने सार्वभौमिक घर विद्युतीकरण को प्राप्त करना है यह सभी बिंदु भारत सरकार के **अवर सचिव श्री एस वेंकटेश्वरुलु जी**के अनुसार प्रतिलिपि विद्युत मंत्रालय में संलग्न है लेकिन स्थानीय विद्युत विभाग एवं नगरपालिका के उच्च अधिकारी को ज्ञात ना होने के कारण एवं निजी फायदे के वजह से आम नगर के लोगों को सौभाग्य योजना की सुविधा का लाभ देने से बार-बार मना करने लगे नगर की गरीब जनता सरकार से पूछना चाहती है कि क्या इस योजना का लाभ लेने के लिए आंदोलन करने की आवश्यकता होनी चाहिए जब जनता आंदोलन पर बैठी है तो सरकार के प्रशासनिक अधिकारी गण हमारी मांगों को सुनने और उस पर अमल करा कर गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए धरना स्थल पर 3 दिनों से अब तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं गरीबों को मानसिक रूप से प्रताड़ना देकर उच्च अधिकारी हमसे छलावा कर रहे हैं आंदोलनकारी प्रशासनिक तंत्र को आगाह करना चाहते हैं कि हमें प्रताड़ित न किया जाए आज सिर्फ गरीब सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली का कनेक्शन चाहते हैं उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सौभाग्य योजना का लाभ पिछले गत वर्षों से गरीबों को दे रखा है फिर भी आज तक हमें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया आंदोलन करने पर स्थानीय प्रशासन नगर पालिका बिजली विभाग की नासमझी की वजह से हमें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा अगर आप ने आंदोलनकारियों को अधिक दिनों तक खींचने को मजबूर किया तो गरीबों की अन्य मांगे जैसे रोजगार एवं नगरपालिका में पी डब्ल्यू डी और अन्य विभागों की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार एवं राज्य सरकार के भ्रष्ट कार्यों के मुद्दे पर भी जन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे सौभाग्य योजना देश की प्रमुख बड़ी सत्ताधारी सरकार ने जिम्मेदारी के साथ लागू किया और देश के गरीब जनता को लुभाया उसी योजना का लाभ सरकार द्वारा कुछ चुनिंदा सक्षम वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया गया परंतु जिन गरीबों के लिए योजना बनाई गई थी उन्हें ही अंगूठा दिखाया जा रहा है नगर पालिका के अधिकारियों का यह कहना है कि ऐसी कोई योजना है ही नहीं यह बहुत ही बड़ी चिंता की बात है एवं दुखद भी है आज नया सारणी नगर की गरीब जनता इसी प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना का लाभ लेने नगर पालिका सारणी के गेट के सामने बैठे मजबूर लोग शिवरती बाई, सोमति बाई, खुरा बाई,पम्मी बाई,सुमन बाई ,रानी बाई,सुक्रनिया बाई , विमल बाई,बबिता बाई ,संतोष देशमुख,भगवंत राव,राजू देशमुख, गजानंद पवार,मुन्ना,दीपक मल्लिक, गिरहारे, सुनील,मारुति,रवि,राहुल, अभिषेख, दयाल, मनोज पवार,ने जमीन पर लगातार तीसरे दिन धरना देकर बैठे है परंतु इस जायज मांग को सुनने एवं पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचा है जो अति चिंतनीय है साफ तौर पर यह समझा जा सकता है कि सरकार एवं प्रशासनिक तंत्र द्वारा आम गरीबों को पूर्ण रूप से मानसिक प्रताड़ित करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जो अनैतिक की श्रेणी में आता है
*सौभाग्य योजना से गरीबो को बिजली कनेक्शन दिलवाने में बुजुर्ग महिलाएं बच्चे भी निकले घर से बाहर*