आलमपुर गांव के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला भवन पर तीन दिवसीय आनंद उत्सव का कार्यक्रम
आलमपुर एसीपी न्यूज़ संवाददाता जीवन सिंह राजपूत की रिपोर्ट
आलमपुर गांव के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला भवन पर तीन दिवसीय  आनंद उत्सव का कार्यक्रम शनिवार से प्रारंभ हुआ, जिसमें आलमपुर पंचायत सचिव योगेंद्र सिंह तोमर ,द्वारा बताया गया ,जिला कलेक्टर हरदा महोदय के निर्देशानुसार, आलमपुर में तीन दिवसीय आनंद उत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसमें आलमपुर, दूधकच्छ कला, छिदगांव तमोली, के स्कूल बच्चे कार्यक्रम में भाग लेगे ,शनिवार को पंचायत द्वारा ग्राउंड पर मिट्टी मुरूम डाली गई, जिसमें बच्चों को खेल खेलते समय किसी प्रकार की चोट न लगे ,इसी के साथ लाइट साउंड की व्यवस्था कराई गई, वही रविवार को प्रथम सरस्वती जी की पूजा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में रामकृष्ण चौधरी, विशेष अतिथि ,मोहनदस चाचरे, गांव सरपंच  केबलराम बूच, राममोहन बांके, पवन मुकाती, जीवन सिंह राजपूत, रहे अध्यक्ष अतिथियों  का पंचायत सचिव, स्कूल शिक्षक द्वारा पुष्प हार से स्वागत कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, प्रतियोगिताएं की गई ,जिसमें प्रथम आलमपुर एवं छिदगांव तमोली के बच्चों में कबड्डी खेली गई, जिसमें आलमपुर टीम विजेता रही ,इसी के साथ रस्सा कस्सी , लंबीदौड़ ,कुर्सी दौड़ ,बोरा दौड़ ,सहित कई प्रतियोगिताएं हुई, कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से सहभागी माध्यमिक शाला प्राचार्य, रजनी मेहरा, शिक्षक सुश्री सुनीता बोरासी, संगीता मौर्य, ओम प्रकाश चौधरी , निर्भय दास बिल्लोरे , पटवारी दिनेश इवने , पंचायत सचिव योगेंद्र सिंह राजपूत, सहायक सचिव संजीव देवड़ा ,का सहयोग रहा, साथिया में स्कूल प्राचार्य, शिक्षक सचिव सहित बड़े भी कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया