विधायक बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया प्रक्रति का पाठ
विधायक बने शिक्षक, बच्चों को पढ़ाया प्रक्रति का पाठ
कन्नौद वन परिक्षेत्र के अनुभूति कैम्प में शासकीय माध्यमिक स्कूल कुसमानिय के 120 बच्चे हुए सम्मिलित।

कन्नौद/कुसमानिया
04 जनवरी 2022/ वन मण्डल अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी.ई.डी.बी. वन मण्डल देवास के मार्गदर्शन मे मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल की सहायता से पूरे वन मण्डल मे स्कूली बच्चों मे वनो एवं वन्यप्राणियों के प्रति प्रशिक्षण सह-जागरूकता हेतु अनुभूति कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। उसी कड़ी मे वन परिक्षेत्र कन्नौद के अनुभूति कैम्प का आयोजन वन्यप्राणी अभ्यारण्य खिवनी कैंपस में किया गया जिसमें शासकीय  माध्यमिक स्कूल कुसमानिया के 120 बच्चे सम्मिलित हुए।
कन्नौद -खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने ली बच्चों की क्लास-
आज के अनुभूति कार्यक्रम मे *कन्नौद खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा* 
भी सम्मिलित हुए। उन्होंने स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुए मानव जीवन मे प्रकृति के महत्व के बारे मे बताया तथा बच्चों के अनुभूति इको कैम्प के अनुभव के बारे मे चर्चा करी।
साथ ही विधायक ने स्कूली बच्चों को अपने घर के आसपास, खेत की मेढ़ पर एवं स्कूल भवन मे वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया। 
उपवनमण्डल अधिकारी कन्नौद एस. एल. यादव ने बताया कि ईको  कैम्प 
अंतर्गत बच्चों को खिवनी अभयारण्य के कुछ प्रमुख स्थानों जैसे- घांस परिस्थितिकी तंत्र,वन्यप्राणी हेतु जलस्त्रोत तालाब, सौसर एवं सोलर वाटर पंप, नदी तंत्र एवं उसका महत्व के बारे मे बताया साथ ही जंगल भ्रमण करते हुए बच्चों के प्रश्नों के जवाब दिए गए।
वन परिक्षेत्र अधिकारी कन्नौद अशेष मिश्रा ने स्कूली विद्यार्थियों को वन विभाग मे रोजगार के अवसर, वन विभाग मे विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों से परिचय, उनकी चयन प्रक्रिया एवं उनके कर्तव्य के सम्बंध मे बच्चों का मार्गदर्शन किया।
अनुभूति कैम्प अंतर्गत बच्चों को प्रातः काल मे पक्षी दर्शन उपरान्त प्रकृति पथ पर वन भम्रण, विभिन्न वृक्षों की पहचान एवं उपयोगिता, वन्यप्राणीयों के विषय में रोचक तथ्य एवं पारिस्थिकी तंत्र मे उनका महत्व,  वन औषधी, जैवविविधता एवं उसका महत्व आदि  प्रकृति से जुड़े विषयों पर मास्टर ट्रेनर अम्बुश जैन एवं पी. एन. तिवारी  द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
जैव विविधता प्रश्न मंच का किया गया आयोजन-
 कैम्प समाप्ति के पूर्व बच्चों मे प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से  जैव विविधता क्विज का आयोजन  किया गया, 
जिसमें छात्र नैतिक पिता विनोद कुमरे द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधायक जी द्वारा पुरस्कृत किया गया , उपरान्त समस्त प्रतिभागि विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र, टी-शर्ट एवं कैप का वितरण म प्र एको विकास बोर्ड की सहयोग से किया गया।
कैम्प में छात्र/छात्राओं के अतिरिक्त अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि महेश परमार,राकेश पंवार ने भी भाग लिया तथा वनों एवं वन्यप्राणी के महत्व को समझाया, पूरे अनुभूति कार्यक्रम मे वनपाल- राजेश मालवीय, विक्रम मालवीय, वन रक्षक- सरदार सिंह सोलंकी, कपिल चौहान, सचिन भमुरीया, पवन यादव, संतोश बागवान, आशा मुवेल आदि के विशेष सहयोग रहा।
कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित की फोटो