भावी पीढ़ी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव
भावी पीढ़ी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव
युवा दक्ष और स्वावलंबी बने
मंत्री डॉ यादव ने किया शासकीय महाविद्यालय डोलरिया के नवीन भवन का भूमि पूजन तथा शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान भवन एवं पुस्तकालय भवन का लोकार्पण

होशंगाबाद19,जनवरी,2022 प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश का युवा रोजगार पाने के साथ रोजगार देने वाला बने, इसलिए प्रभावी शिक्षा नीति लाई गई हैं। प्रदेश की महाविद्यालयीन अधोसंरचना एवं व्यवस्थाओं को मैदानी स्तर तक अधिक सुदृढ़ता प्रदान की गई है। युवा दक्ष और स्वावलंबी बने इसलिए कॉलेज स्तर पर  87 प्रकार के पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

    उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने बुधवार को होशंगाबाद जिले के तहसील डोलरिया में शासकीय महाविद्यालय डोलरिया के 4 करोड़ 36 लाख की लागत से बनने वाले नवीन भवन का भूमि पूजन किया तथा सिवनी मालवा में शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 2 करोड़ 46 लाख की लागत से बने विज्ञान भवन एवं पुस्तकालय भवन का भी लोकार्पण किया।

       मंत्री डॉ यादव ने डोलरिया महाविद्यालय के निर्माण में सहयोग के लिए 11 लाख की राशि देने वाले समाजसेवी श्री चंदन सिंह परिहार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्री परिहार द्वारा दिए गए 11 लाख की सहयोग राशि एवं 11 लाख की जनभागीदारी राशि इस प्रकार कुल 22 लाख की राशि से डोलरिया महाविद्यालय के विकास के लिए आवश्यक कार्य किए जाएं। डॉ यादव ने कहा कि सुनियोजित रणनीति के तहत प्रदेश में तहसील, जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तर पर महाविद्यालयों को सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा हैं।

मंत्री डॉ यादव क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय विधायक डॉ प्रेम शंकर वर्मा की सराहना की।

      मंत्री डॉ यादव ने कहा कि होशंगाबाद जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं विद्यमान है। पर्यटन सहित, कृषि , उद्योग  सहित अन्य क्षेत्रों में युवा दक्ष बन अपना जीवन संवार सके इसलिए 87 प्रकार के पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा। मंत्री डॉ यादव ने शासकीय महाविद्यालय डोलरिया के नवीन भवन के भूमि पूजन तथा शासकीय कुसुम महाविद्यालय के विज्ञान एवं पुस्तकालय भवन के लोकार्पण के लिए नगरवासियों छात्रों एवं प्रधायपको प्राध्‍यापको को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उच्च शिक्षा मंत्री जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। शासकीय महाविद्यालय  डोलरिया के नवीन भवन के बन जाने के बाद अब यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिले के अन्य क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ. श्री वर्मा ने महाविद्यालय के विकास एवं नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी शिक्षा नीति लाई गई है जिससे अब युवा स्वालंबी बन रोजगार पाने के साथ रोजगार देने वाला बनेगा।

       मंत्री डॉ यादव ने सिवनी मालवा में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका एवं महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ इक्का द्वारा लिखी "जनजातिय महिलाओं पर अपराध" पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर कुसुम महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक गोंडी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम से पूर्व मंत्री डॉ यादव ने कुसुम महाविद्यालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं स्वर्गीय श्रीमती कुसुम बाई पालीवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
यह रहे उपस्थित
डोलरिया में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ,श्री चंदन सिंह परिहार, श्री अनिल बुंदेला, श्री राममोहन परिहार, श्री दीपेंद्र सिंह भदौरिया, प्राचार्य डोलरिया  महाविद्यालय श्री एम एस सिंह एवं सिवनी मालवा में आयोजित कार्यक्रम में श्री सुंदर लाल पालीवाल, श्री राजेंद्र जी, श्री अभिषेक शर्मा , श्री महेश गोयल , श्री देवीलाल यादव , श्री शंभू सिंह भाटी प्राचार्य कुसुम महाविद्यालय डॉ आर के रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी , जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे।मंत्री डॉ यादव ने लगाया पारिजात का वृक्ष
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 246.84 लाख की लागत से विज्ञान भवन एवं पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर उन्होंने महाविद्यालय के परिसर में पारिजात के वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।