सामान्य वन मंडल के सीसीएफ आरपी के दिशा निर्देशन मे एव डीएफओ अशोक सोलंकी के मार्गदर्शन
होशंगाबाद। सामान्य वन मंडल के सीसीएफ आरपी के दिशा निर्देशन मे एव डीएफओ अशोक सोलंकी के मार्गदर्शन में एवं एसडीओ के एस सेगंर के निर्देशन मे व बानापुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री बघेल और उनकी टीम के नेतृत्व मे आज सिवनीमालवा मे अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
      सिवनी मालवा बानापुरा  मप्र इको बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा मालापाट,नन्दरबड़ा, पीपलगोटा स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वन एवं वनीय जीवन और इससे प्रभावित होने वाले कारकों के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत होशंगाबाद  वन मंडल के  वन परिक्षेत्रों बानापुरा में यह कार्यक्रम आयोजित कर 120 छात्र छात्राओं को जंगलों का भ्रमण कराते हुए वन व वन्य प्राणियों, वनों के संरक्षण, संवर्धन के संबंध में जन जागरूकता के तहत जानकारी दी जा रही है। वन परिक्षेत्र बानापुरा में 10-11जनवरी को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें
 उप वनमंडल अधिकारी  के एस सेंगर ने  बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वनों के संरक्षण, वन्य प्राणियों के संरक्षण से आमजन के साथ हम सभी सुरक्षित रहेंगे। नहीं तो बढ़ते प्रदूषण तथा कटते जंगलों के कारण हमारा जीवन संकट में पड़ सकता है।
एसडीएम श्री अखिल राठोर ने बताया कि वन है तो कल है और पर्यावरण के संतुलन में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अभाव में पर्यावरण की इको सिस्टम बिगड़ जाएगी और पर्यावरण प्रभावित होगा, इसका असर मानव जीवन और सृष्टि पर पड़ेगा
इससे बचने के एक मात्र उपाय कि हम हरेक व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसका सरंक्षण करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित बच्चों को पुरस्कृत भी किया।बच्चों से वन, वन्य प्राणियों, वनों के संरक्षण के संबंध में चर्चा की।
     इस दौरान एसडीएम श्री अखिल राठोर, जनपद सीईओ श्री दुर्गेश भुमरकर, सेवानिवृत्त रामकिशोर चौरे , मास्टर ट्रेनर  उप वनमंडल अधिकारी सिवनी मालवा  के एस सेंगर , वन परिक्षेत्र अधिकारी बानापुरा खुशाल सिंह बघेल ने बच्चों को वनों का भ्रमण कराते हुए जानकारी दी। 
      वनों के महत्व और वन संरक्षण के बारे में बताया गया जिसमे वन्य प्राणियों की सुरक्षा,  वन्य प्राणियों का शिकार, लघु वनोपज संग्रह,तेंदूपत्ता, वन औषधि के लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों द्वारा प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिन्हेें पुरस्कार वितरण किए गए।