राजनेताओं अधिकारी मौन, सरकारी अस्पताल की देखे पोल
राजनेताओं अधिकारी मौन, सरकारी अस्पताल की देखे पोल
घोड़ाडोंगरी विधान सभा छेत्र में घोड़ाडोंगरी  से बैतूल मुख्य मार्ग पर स्थित यह सरकारी अस्पताल राज नेताओं प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही बन सकती है जनता की जान के दुश्मन  घोड़ा डोंगरी से बैतूल मार्ग पर ग्राम जुवाडी की जमीन पर बन रहे  सरकारी अस्पताल की देख रेख की जुमेदारी से जनपद के सीईओ घोड़ाडोंगरी और सरपंच ,सचिव  बच रहे है उनके  कहने अनुसार  यह सरकारी अस्पताल की ज़िम्मेदारी जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराई जा रही है बताया गया लेकिन अपने ही छेत्र में बन रहे  सरकारी अस्पताल जो की सरकार के स्टाइमेंट के हिसाब से नही बनना देखा जा रहा है फिर भी यह अस्पताल का कार्य लगभग पूरा होने को है बिना रायलती की खराब  रेत,43 ग्रेड की सीमेंट के साथ बनने वाला सरकारी अस्पताल की नीव में मुरम की जगह  मट्टी  डालकर बनने के  बाद इस अस्पताल की ज्यादा से ज्यादा क्या टिके रहने  की गारंटी होंगी दो या तीन सालो से ज्यादा नहीं टिके रहने की आशंका है क्योंकि घटिया क्वालिटी से रेत एवम् सीमेंट  से बनने के बाद यह अस्पताल ज्यादा दिनों के साथी नहीं हो सकेगा इस सरकारी अस्पताल की  विवादित खबरे  पूरे जिले में कई अखबारों में सुर्खियों में होने के बावजूद अब तक कोई अधिकारी जॉच के तक आदेशित कर कार्यवाही नहीं होना देखा गया इससे यह साबित हो रहा है की क्या ये सब जानबूझकर  मिल जुल कर कार्य को पूर्ण रूप सेअंजाम दिया जा रहा है
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने छठ पर्व को लेकर कुड़ियाघाट में की जा रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र