*रजिस्ट्रेशन नहीं था फिर भी कई जगह में करता था विजिट।*
*अलग-अलग डिग्री बताकर करता था इलाज।*
*जितनी जगह काम, उतने बदले नाम।*
*डिग्री के अनुसार डॉक्टर लिखने का पात्र नहीं है।*
*पन्ना में स्थित पुराना पावर हाउस चौराहा वैष्णो माता कॉलेज के सामने रानी बाग रोड पर प्राइवेट चर्म रोग क्लीनिक संचालित कर रहा डॉक्टर ओम गौतम के नाम से, पन्ना उप तहसील देवेंद्र नगर में डॉक्टर हरिओम के नाम से, जबकि पर्चे छपे हुऐ हैं डॉक्टर कुमार गौतम के नाम से।