थाना जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना में चाचा भतीजे मे भैंस के चारे को लेकर हुआ था झगड़ा चले लाठी-डंडे जिसमें चाचा की इलाज के दौरान हुई मौत
सुबह करीब 9:30 पर चाचा रक्षपाल पुत्र गुलजारी की भैंस ने भतीजे प्रभु दयाल पुत्र दरबारी लाल की भैंस की नांद में चारा खाने लगी तभी रक्षपाल ने प्रभु दयाल से कहा सुनी हुई तो प्रभु दयाल व उसके लड़के सोनू ,मोनू ने रक्षपाल उम्र करीब 70 वर्ष व पत्नी राजन देवी व पुत्र मुकेश के ऊपर तीनों बाप बेटों ने मिलकर लाठी-डंडों से चबूतरे पर डालकर मारपीट कर दी रक्षपाल की पत्नी राजन देवी व मुकेश तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आपस में झगड़े को देखकर गांव के लोग आए और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए हॉस्पिटल पहुंचते ही रक्षपाल की मौत हो गई दोनो लोग का उपचार चल रहा है मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी एस आई अनिल कुमार व थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया
रिपोर्ट कैलाश राजपूत