कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण

 

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण



मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के अनुक्रम में 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई , जहां कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में कुल 56 आवेदनों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में जनसमस्याओं के निराकरण के साथ ही विद्युत विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को लंबित आवेदनों के निराकरण रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में तहसील पिपरिया निवासी श्री दर्शन हरिजन द्वारा 40 से 50 वर्षों से अधिक समय से निवास करने एवं जमीन पर काश्तकारी करने के कारण शासकीय पट्टा उक्त भूमि पर प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम रेसलपुर के अर्जुन मालवीय ने शासकीय छोटे घास की भूमि पर से कब्जा मुक्त कराने के लिए , सिवनी मालवा की श्रीमती मंजू बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह जनसुनवाई आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीरता से सुनवाई कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में वाजिब समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र