आत्माराम नायक अध्यक्ष व रूप गलगट सचिव चुने गए
*आत्माराम नायक अध्यक्ष व रूप गलगट सचिव चुने गए।*

श्रीगंगानगर ( संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट)श्री विजयनगर अखिल भारतीय किसान सभा ग्राम गोगामेड़ी की बैठक मास्टर मलसिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसान नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल, किसान सभा तहसील अध्यक्ष गुरमीत कंडयारा,सचिव गुरसेवक ग्रेवाल ,डायरेक्टर ओमप्रकाश, सुखविंद्र सिंह,राणाराम नायक,मनजिंदर सिंह घुमन विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने कहा कि संगठन द्वारा  प्रत्येक गांव में किसान कमेटियों का गठन कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है एक तरफ किसानों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है तो दूसरी तरफ  यूरिया के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है किसान सभा तहसील अध्यक्ष गुरमीत कंडयारा ने कहा इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सिंचाई रेगुलेशन जारी रखने की मांग को लेकर संगठन जल्द ही आंदोलन को तेज करेगा व 1 फरवरी को अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा बैठक में 21 सदस्य ग्राम कमेटी का गठन किया गया जिसमें आत्माराम नायक अध्यक्ष, सुखविंदरसिंह ,उपाध्यक्ष रुपाराम गलगट को सचिव चुना गया व मुकेश यादव,सुखदेव ढिल्लों, हरिकृष्ण कम्बोज,प्रवीन बिश्नोई, बलदेव सिंह संधू,बलवीर बुट्टर,सुरेश राठौड़,सुरेशपाल जालप,लेखराम ओड, रामस्वरूप ओड, रोशन लाल, पप्पू गलगट, रणवीर गोदारा,बनवारी ओड, दौलत राम ,मोहन लाल भगत को सदस्य चुना गया।