स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने कठपुतली खेल व नुक्कड़ नाटक का वार्डो में किया जा रहा आयोजन।
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने कठपुतली खेल व नुक्कड़ नाटक का वार्डो में किया जा रहा आयोजन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा वार्डों में जगह-जगह कठपुतली प्रदर्शन और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रही है। अभियान से लोगों को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण में सारनी नगर पालिका को नंबर लाना है। जागरूकता अभियान के साथ नियम तोड़ने वालों पर नगर पालिका सख्ती से कार्यवाही भी कर रही है। स्वच्छ भारत अभियान के सारनी नगर पालिका परिषद के नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि नगर पालिका परिषद सारनी इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण में सहभागिता कर रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में आम लोगों की भागीदारी शत-प्रतिशत जरूरी है। इसलिए लोगों को जोड़ने व अभियान की संपूर्ण जानकारी सरलता से उपलब्ध कराने के लिए कठपुतली खेलों का प्रदर्शन व नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक घर से कचरा वाहन में ही कचरा डाला जाना , गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कचरा वाहन को प्रदान करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। श्री भावसार ने बताया कि कचरा वाहनों में कचरा एकत्रित कर इसे एकत्रिकरण स्थल पर पहुंचाकर गीले कचरे से कंपोस्ट खाद व सूखे कचरे को रिसाइकिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सारनी नगर पालिका परिषद को नंबर वन लाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। श्री भावसार ने बताया कि जागरूकता अभियान सतत जारी रहेगा। इसके बाद भी यदि लोग गंदगी फैलाते हैं, कचरा बिखरत हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी। इसके तहत जुर्माने का प्रावधान भी है प्रथम बार में 50 रूपये से 500 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है । दूसरी बार नियम तोड़ने पर 2000 रूपये का जुर्माने का प्रावधान है। श्री भावसार ने बताया नगर की प्रत्येक कॉलोनी और वार्ड में कचरा वाहन पहुंच रहे हैं। आम नागरिकों को घरों से निकलने वाले कचरे को फेंकने की बजाय उसे कचरा वाहन को देना चाहिए। प्रत्येक घर की डिजिटल मॉनीटरिंग की जा रही है। घरों में बार कोड लगाए गए हैं। इसके अलावा नपा के वालंटियर रजिस्टरों में कचरा देने व ना देने वालों की एंट्री कर रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके. मेश्राम व स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर अजय डांगी ने लोगों से स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करने व सारनी को स्वच्छ भारत अभियान में नंबर वन लाने का आग्रह किया है। 

कठपुतली खेल के जरिए स्वच्छता के साथ कोरोना के लिए किया जा रहा जागरूक।
 
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा वार्ड स्तर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कठपुतली खेल व नुक्कड़ किए जा रहे हैं। वर्तमान में कोराना के ओमिक्रॉन का खतरा बना हुआ है इसके लिए जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का हमेशा उपयोग करने व हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। नगर पालिका ने जरूरतमंदों के लिए बुक बैंक, बर्तन बैंक, थैला बैंक व नेकी की दीवार की स्थापना की है। इससे लोगों को लाभ मिल रहा है। आम लोग जो सहयोग कर सकते हैं वे नेकी की दीवार पर कपड़े व उनके लिए गैर जरूरी चीजें लाकर दे रहे हैं।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र