संगठन पर्व में होशंगाबाद जिले में बूथ विस्‍तारक योजना का हुआ शुभारंभ

 संगठन पर्व में होशंगाबाद जिले में बूथ विस्‍तारक योजना का हुआ शुभारंभ



 

होशंगाबाद। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष श्री विष्‍णुदत्‍त शर्मा के नेतृत्‍व में होशंगाबाद जिले में श्रद्धेय श्री कुशाभाउ ठाकरे जी की जन्‍म शताब्दी वर्ष पर प्रारंभ हुई बूथ विस्‍तारक योजना का शुभारंभ हुआ। जिले के जनप्रतिनिधियों एंव संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा नियत बूथ पर जाकर एक विस्‍तारक कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। भाजपा जिला होशंगाबाद में आज 1197 बूथों पर विस्‍तारक योजना का उत्‍साह के साथ शुभारंभ हुआ। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी श्री पंकज जोशी ने इटारसी मंडल के शक्ति केन्द्र क्रमाकं 1 के वार्ड 11 के बूथ क्रमाकं 230 पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, उमेश पटेल, संदेश पुरोहित़, विश्वनाथ सिंघल, राजा तिवारी, दीपक अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, राहुल चौरे के साथ पहुँचे और एक विस्‍तारक के रूप में संगठनात्‍मक कार्यो की रूप रेखा बनाई। वहीं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी पिपरिया के शक्ति केन्द्र क्रमांक 3 के बूथ 96-97 अम्बेडकर वार्ड पर पहुँचे एंव एक विस्‍तारक के रूप में बूथ पर संगठन के दायित्‍व का निर्वहन किया। जहाँ बूथ पर रहने वाले कार्यकर्ताओ से चर्चा कर संगठन द्वारा तय किये गए कार्यो को सम्‍पन्‍न किया। इसी प्रकार भाजपा के जिले के समस्‍त पदाधिकारीगण, मंडल पदाधिकारीगण, मंडल प्रभारीगण एंव अनेक कार्यकर्ता बूथ विस्‍तारक के रूप में अपने-अपने बूथो पर आईटी कार्यकर्ता के साथ पहुंचे और बूथ की समिति एंव अन्‍य संगठनात्‍मक जानकरीयॉ डीजिटल रूप से संगठन एप्‍प में दर्ज करवाई गई। 20 जनवरी से प्रारंभ हुआ यह बूथ विस्‍तारक अभियान 30 जनवरी तक निरन्‍तर चलेगा । जिसमें जिले के सैकडो कार्यकर्ता एक बूथ विस्‍तारक के रूप में बूथ पर समयदान कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगें। उक्‍त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने दी।