रिजर्व पुलिस लाइन्स मघ मेला के मानसरोवर सभागार में प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन...

 प्रयागराज की खबरें


रिजर्व पुलिस लाइन्स मघ मेला के मानसरोवर सभागार में प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन...



*प्रयागराज : आज रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर मे विभिन्न जनपदों के विभिन्न इकाइयों से आये हुये समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज श्री प्रेम प्रकाश IPS द्वारा माघ मेला की भौगोलिक स्थिति, यातायात प्रबन्ध, पुलिस के आचरण एवं व्यवहार तथा मुख्य स्नान पर्वों पर भीड़ नियंत्रण के सिद्धान्तों के सम्बन्ध मे विधिवत प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ‘प्रोजेक्टर’ के माध्यम से प्रशिक्षित करते हुये बताया गया कि स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं / स्नानार्थियों की अधिक भीड़ होने पर आपातकालीन यातायात योजनाओं का क्रियान्वयन करें तथा इस सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरती जाये कि कहीं भी भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। मेले मे ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं से हमारा आचरण व व्यवहार सभ्य एवं शालीन हो। ड्यूटी के दौरान हमारा ‘टर्नआउट’ उच्च कोटि का हो तथा सभी पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग करें। वर्तमान में ‘कोविड-19’ के संक्रमण के दृष्टिगत स्वयं ‘कोविड-19 गाइडलाइऩ्स’ का पालन करें तथा श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से भी अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। मेला के महत्वपूर्ण स्थानों, चौराहों, मार्गों, ‘पार्किंगों’ तथा ‘पाण्टून’ पुलों पर निरन्तर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा लावारिस वस्तुओं की चेकिंग करते रहें जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ‘प्रोजेक्टर’ के माध्यम से ‘मोटर वेहिकल एक्ट’ की विभिन्न धाराओं, यातायात प्रतीक चिन्हों तथा यातायात पुलिस के हस्त संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS, पुलिस अधीक्षक यातायात प्रयागराज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट