छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य त्योहार छेर छेरता मकर संक्रांति का पर्व का आनंद उठाते बच्चे
छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य त्योहार छेर छेरता मकर संक्रांति का पर्व का आनंद उठाते बच्चे
रामचंद्रपुर से कृष्ण गिरी की रिपोर्ट 
छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य कहे जाने वाले छेर छेरता त्यौहार क्षेत्र के बच्चे नौजवान बुजुर्ग सभी लोगों के लिए खुशी बनाने नाचने गाने नित्य का त्यौहार हैं जो साल में एक बार मकर संक्रांति मेला के अलसुबह आती है वैसे तो मकर संक्रांति के दिन लाई चूड़ा के साथ त्यौहार की शुरुआत की जाती है और जगह-जगह में मेले का भी आयोजन किया जाता रहा हैं पर इस साल करो ना महामारी के कारण मेले का आयोजन बहुतो स्थानो मे नहीं हो पाई जिसमें उपासक बड़े ही सम्मान के साथ मंदिरों में देवालयो मे पूजा पाठ कर के परिवार बाल बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए भगवान से कामना करते हैं इसके उपरांत सुबह छेरछेरा का त्यौहार बच्चे बुजुर्ग नौजवान हाथ में डंडा ढोलक तबला गाना बजाना करते हुए गांव की गलि मोहल्लों में त्यौहार को और भी आनंद से भर देता है खेलकूद के नाचते गाते बच्चे इस त्यौहार को और भी सुखद आनंद से भर देता है लोगों के दरवाजे जाते हैं तथा लोग भी उन्हें ला ई चूड़ा दीक्षा दाल चावल पैसा देकर उन बच्चों का सम्मान करते हैं प्राचीन समय से ही लोक आस्था का त्योहार माना गया छेरछेरा छत्तीसगढ़ का विशेष त्यौहार है जो कि नया चावल का लाई चूड़ा विशेष रुप से बनता है तथा खाया खिलाया जाता है
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र