भारतीय किसान संघ नें दिया धरना सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 भारतीय किसान संघ नें दिया धरना सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन



 इटारसी भारतीय किसान संघ इटारसी ने राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के तारतम्य में इटारसी तहसील कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्री राम दुबे ने बताया कि भारतीय किसान संघ पिछले 5 वर्षों से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है इसी तारतम्य में आज भी केंद्र सरकार से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने सांकेतिक प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है । तहसील मंत्री सुभाष साध नें बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा तीन कृषि सुधार विधेयक लाए गए थे किंतु किसानों की मांग पर केंद्र सरकार ने उन्हें वापस ले लिया भारतीय किसान संघ तब भी समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग एवं लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने की मांग कर रहा था और आज भी किसान संघ की यही मांग है । वर्तमान में किसानों की लागत अधिक एवं उत्पादन कम हो रहा है ऐसी स्थिति में कृषि लाभ का धंधा नहीं रही । किसान निरंतर पिछड़ते जा रहा है एवं कृषि कार्य करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को किसान हित को दृष्टिगत रखते हुए लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने की घोषणा करनी चाहिए एवं समर्थन मूल्य पर कानून बने इस हेतु भी किसान हित में निर्णय लेना चाहिए । भारतीय किसान संघ एक राष्ट्रवादी किसान संगठन है जो अहिंसक है किसी प्रकार की कोई हिंसा किसी प्रकार की कोई शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बगैर आंदोलन करता है उसी तारतम्य में भारतीय किसान संघ ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर चुका है आगामी समय में उग्र आंदोलन भारतीय किसान संघ करेगा ।स्थानीय समस्याओं से भी कराया अवगत एवं सौंपा ज्ञापन 

भारतीय किसान संघ ने स्थानीय समस्याओं से भी प्रशासन को अवगत कराया । सहकारिता एवं मंडी प्रभारी रामस्वरूप चौरे नें बताया की वर्तमान में लगभग 25 से 30% किसान धान उपार्जन हेतु रह गए हैं ऐसी स्थिति में शासन को धान उपार्जन की तिथि 15 दिवस बढ़ाने जरूरी है जिस से बचे हुए किसान अपनी धान का उपार्जन कर सके । इसके अलावा बटरो किस्म की धान का भी उत्पादन किया जाए एवं जिन किसानों ने भी बटरों किस्म की धान पैदा की है उनसे उक्त धान का उपार्जन किया जावे । इसके अलावा ग्राम सनखेड़ा में रेलवे गेट क्रमांक 226बी को बंद किया जा रहा है जिससे किसानों के आवागमन का रास्ता बंद हो जाएगा शीघ्रता से किसानों ने अतिरिक्त मार्ग बनाने की मांग की । इसके अलावा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद एवं पर्याप्त मात्रा में 10 घंटे कृषि कार्य हेतु बिजली देने की मांग की तथा तहसील के अंतर्गत शासकीय गोहो के निर्माण की मांग की ।

ये रहे उपस्थित

ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, तहसील मंत्री सुभाष साथ, तहसील उपाध्यक्ष राजेश साध,सरदार यादव,ओमप्रकाश महालहा, राजू तोमर,रामस्वरूप चौरे,कन्हैयालाल साध,रघुनंदन चौरे,कमलेश यादव,राजकुमार चौरे,हरीश वर्मा,मनीष वर्मा, रमेश चौधरी सल्लू चौधरी, दिनेश चौधरी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।