राजस्थान अभिनव पार्टी ने किसानों की फसल बीमा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*राजस्थान अभिनव पार्टी ने किसानों की फसल बीमा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

श्री गंगानगर के गजसिंहपुर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट) अभिनव राजस्थान पार्टी ने किसानों को फसल बीमा का वाजिब हक दिलवाने के लिए पूरे राजस्थान में एक मुहिम चलाई है इस मुहिम के अंतर्गत सभी जिले के अध्यक्षों के द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन सौपे गए अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजाराम लेघा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में फसल बीमा योजना नियमों के अनुसार पचास प्रतिशत भी काम नहीं कर रही है और इसके कारण राजस्थान के 70 लाख किसान परिवार बर्बाद हो रहे हैं यह बीमा योजना एक मजाक बन गई है और किसान एक खिलौना बन चुका है ऐसा लगता है जैसे यह बीमा फसलों का नहीं बीमा कंपनियों का हो गया है लेकिन अब राजस्थान का किसान जाग उठा है और वह किसान इस लूट को सहन नहीं करेगा किसान हित में इन पाँच नियमों को लेकर किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर श्री गंगानगर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि किसानों के घर उनकी फसल बीमा पॉलिसी पहुंचे ताकि किसान के पास लिखित में बीमा की संपूर्ण जानकारी हो नुकसान की सूचना लेने के लिए ग्राम की पंचायत को अधिकृत किया जाए ताकि किसान यह सूचना आसानी से दे सके हर सीजन में फसल कटाई प्रयोग होने के बाद अनुमानित उत्पादन के लिए आंकड़े गांव की ग्राम सभा में साफ-साफ रखे जाए फसल का नुकसान होने पर हर सीजन के बाद दो माह के भीतर किसान के खाते में मुआवजा पहुंच जाएं जब प्रीमियम की तरीख कंपनी तय कर देती है तो मुआवजे की तारीख भी तय होनी चाहिए तभी तो किसान आगामी सीजन में इसका लाभ लेकर बीज, खाद, मजदूरी आदि की व्यवस्था कर सकेगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह, हरविंदर सिंह डेलवा, विजय कृष्ण कौशिक, मनीष गोदारा व अजय भादू मौजूद थे ।