परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/बाडमेर गिड़ा पुलिस थानाधिकारी बगड़ुराम बिश्नोई ने परेऊ मठ मे गुलाब भारती की समाधि पर पूजा अर्चना कर महंत श्री ओंकार भारती से आशीर्वाद लिया।
आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील
महंत ओंकार भारती के सानिध्य में गिड़ा पुलिस थानाधिकारी बगडुराम बिश्नोई, परेऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह, पूर्व सरपंच दुर्गाराम लेगा,बाबूलाल सुथार, खियाराम सुथार, राणाराम सोनी, की उपस्थिति में बैठक हुई। सर्व समाज से शांति व्यवस्था कायम रख आपसी प्रेम व भाईचारा बनाए रखने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
महंत श्री ओंकार भारती ने स्वच्छता को लेकर मार्केट में पॉलीथिन व कचरा निस्तारण को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही महंत श्री ने बताया कि पॉलिथीन की वजह से पालतू व बेसहारा पशु मार्केट में पॉलिथीन में मुंह मारते रहते हैं जिसके चलते पशुओं की अकाल मौत हो जाती है।थानाधिकारी ने परेऊ गांव के निवासियों व व्यापारियों से अपील करते हुए बताया कि सभी दुकानदार साफ सफाई रखें दुकान के आगे डस्टबिन लगाकर कचरा उसमें डालें हमेशा कचरे को जलाकर गांव में सवस्ता की मिसाइल कायम करें साथ ही मार्केट में रोड पर वाहनों को खड़ा करने से भीड़ ज्यादा हो जाती है, जिससे आम जनता को वह रोड पर चलने वाले अन्य वाहनों चालकों परेशानी होती है। हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। इसीलिए सभी दुकानदार किसी भी वाहन को अपनी दुकान के आगे खड़ा नहीं करने दे। गिड़ा थानाधिकारी ने बताया कि जो गिड़ा थाना क्षेत्र में मंदिर दुकानों या अन्य जगह चोरी की वारदातें हो रखी है जांच टीम बनाकर जल्द से जल्द खुलासा करने का भरोसा जताया।