सतना। आज मझगवा में चित्रकूट विधानसभा के कांग्रेस नेता आशुतोष द्विवेदी द्वारा भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री रवि माला सिंह रही इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक श्री द्विवेदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह देश गांधी का है और देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अतुलनीय योगदान रहा है व कहा गांधी जी हमेशा कहते थे पहले वह आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आप पर हसंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जायेंगे इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में रवि माला सिंह ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन का अनुसरण करके ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय पांडेय,रजनीश द्विवेदी,नरेंद्र पांडेय,रिदम सिंह,अंकित सिंह,नीरज पांडेय,लाला सोनी,गोलू मिश्रा,गुड्डा खान,चंकी सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया