घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र मे आज दिनांक 22 जनवरी 2022 हार्ड बाजारों में नेहरू युवा केंद्र बैतूल जिले के युवा अधिकारि के.के.उरमलिया के निर्देश पर लोकल के साप्ताहिक हाट बाजार में दुकान पर जाकर लोगों को कोविड-19 की तीसरी लहर के आगमन पर सार्वजनिक सभी जगह पर किस-किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए यह बताया और किस तरह बिना मास्क के घूम रहे लोगों को रोको टोको का अभियान चलाकर सभी को इस वैश्विक खतरनाक महामारी से कैसे बचा जा सकता है यह बता कर लोगों को जागरूक किया और दोनों डोज वैक्सीनेशन के लगाने की सलाह दी और प्रेरित किया कि बिना मास्क के सामूहिक जगह पर ना जाने की सलाह भी दी और जाए तो सावधानी पूर्वक मास्क लेकर जाए बार बार सेनेटाइजर या साबुन से हाथो को अच्छे से साफ करने की सलाह देते नजर आए क्योंकि कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर से हमारे देश की आर्थिक स्थिति पर जो काफी गहरा असर पढ़ने से और आमजन लोगों ने अपनो को समय से पहले दुनिया छोड़कर जाने का हम सभी को कितना भरी असर पड़ा ये हम सभी जानते है इस विषय को बार बार बताकर लोगो को सावधानी में ही हमारी सुरक्षा होंगी यही बात आम जन तक ये पहुंचते हुए दिख रहे है हाट बाजार के दिन नेहरू युवा केंद्र के प्रवीण नागवंशी,नवीन साहू,आर्यन ,धनंजय ठाकुर,अभी धुर्वे, मदन लाल साहू,पवन, विशाल,नितिन,निखिल, दीप,कमल युवा मंडल, महिला मंडल ग्राम पंचायत समाज सेवियों के द्वारा सफल अभियान चलाया गया
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार