देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता संजय दुबे महामंत्री कांग्रेस                     इटारसी-देश को आजदी दिलाने वाले राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस परिवार द्वारा स्थानीय जयस्तंभ चौक पर मनाई गई।इस अवसर पर स्व.महात्मा गांधी की फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रधंजलि समस्त कांग्रेस नेता और कार्यकताओ ने दी।इस अवसर पर रघुपति राधवराजा राम धुन भी कार्यक्रम में सुनाई दी।नित्यानंद संगीत ग्रुप के संचालक शरद दीक्षित  द्वारा प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय दुबे ने श्रद्धांजलि सभा को सबोधित करते हुये कहा कि,देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का बड़ा योगदान रहा है।उन्होंने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के सत्याग्रह के रास्ते पर चलकर कड़ा संघर्ष किया।और देश को आजाद कराया।आज हम सब ऐसे महान पुरुष को श्रधंजलि देने एकत्रित हुये है।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकरलाल परदेशी, अनिल सोनकिया,राजकुमार उपाध्याय केलू, शेख रमजान, अभय दुबे,संतोष गुरयानी,राजकुमार पटेल,हरीश मालवीय,सतीश पल्लेवार,जित्तू उपरीत,धर्मेंद्र मालवीय,हीरा ठाकुर ,मुकेश गांधी,शेख रफीक, विक्की तिवारी, पिंकी शर्मा, शरद बामने,दिनेश मालवीय (डी के),राकेश चंदेले, अशोक साकल्ले,राहुल दुबे, रामशंकर सोनकर, वाजिद अली,पवन राजपूत,संजय वर्मा, विक्रमादित्य तिवारी,सतीश बेस, मनीष सोनी, उत्कर्ष दुबे, इरफान गोलंदाज, राशिद भाईजान,याकूब अली, टी आर चौरे,श्याम भाई, वकील भाई,हैप्पी चौधरी,नारायण गोर,वकील साहब,अमल सरकार,आशीष मेहरा, काग्रेस नेताओ ने भी सबोधित किया।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र