सूर्यास्त के बाद भी लहराता रहा राष्ट्रीय ध्वज, अंधेरे में एक युवक के उतारा तिरंगा।

 सूर्यास्त के बाद भी लहराता रहा राष्ट्रीय ध्वज, अंधेरे में एक युवक के उतारा तिरंगा। 



नगर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष कार्यालय का मामला।


बैतूल। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 बुधवार को राष्ट्रीय ध्वज कांग्रेस मंडलम कार्यालय शॉपिंग सेंटर के सामने फहराया गया था। जिसे सूर्य अस्त होने के पूर्व ही उतारना था। लेकिन जिम्मेदार कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष यह भूल और तिरंगा रात 06:39 बजे तक लोगो के नजरो के सामने नगर के मुख्य शॉपिंग सेंटर के बीचो - बीच चौराहे पर अंधेरे के बीच फहरता रहा। 

बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर शॉपिंग सेण्टर कांग्रेस कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों के सामने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष योगिता डोईफोड़े द्वारा ध्वजारोहण किया गया था। जो रात 6:39 तक फहरता रहा फिर भी कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी मंडल कार्यवाहक की नजर राष्ट्रीय ध्वज पर नहीं पड़ी। समाजसेवियों की नजर रात के अंधेरे में फहरते तिरंगे पर पड़ी। इसे देखकर शोर-गुल शुरू हो गया सभी को घोर आश्चर्य हुआ। कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। भनक लगते ही अफरा तफरी में मंडलम अध्यक्ष के कहने पर सूर्यास्त के 1 घण्टा 15 मिनट के बाद रात 6:39 बजे तिरंगा को उतारा गया। जबकि नियमानुसार ध्वजारोहण पश्चात सूर्यास्त के पूर्व राष्ट्रीय ध्वज को उतारा जाना चाहिए, परंतु यहां पर ध्वजारोहण करने वाले इस नियम को भूल गए। 



तहसीलदार को जानकारी देने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही


कांग्रेस मंडलम कार्यालय के सामने रात के अंधेरे में राष्ट्रीय ध्वज फहरता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद जागरूक नागरिक ने तहसीलदार से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। तहसीलदार महोदय ने कहा सीएमओ से संपर्क करते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इस बीच मंडलम अध्यक्ष को भनक लगते ही अफरा तफरी में उनके एक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उतारा गया। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कि प्रशासनिक अधिकारी ही राष्ट्रध्वज के अपमान मामले में गंभीर दिखाई नहीं दिए।


मंडलम अध्यक्ष बोलते रहे झूठ -


जब इस संबंध में पत्रकारों द्वारा सारनी नगर कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष किशोर चौहान से मोबाइल पर जानकारी चाही गई वह गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज उतार दिया गया है मेरी तबीयत खराब है इसलिए मैं वहां नहीं पहुंच पाया परंतु इलियास भाई एवं अन्य दो तीन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज उतार दिया है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि अंधेरे में फहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए कोई भी पदाधिकारी वहां मौजूद नहीं था एवं एक अन्य युवक जो मंडलम अध्यक्ष के परिचित होंगे उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज उतारा गया जो घोर निंदनीय है। और कुछ मिनट बाद ही मंडलम अध्यक्ष भी वहां पहुंच गए थे।



एक युवक द्वारा रात के अंधेरे में उतारा गया राष्ट्रीय ध्वज--


बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में कांग्रेस कार्यालय के समक्ष मंडलम अध्यक्ष के संबंधित किसी एक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उतारा गया यह भी सोचने का विषय है कि जब राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय दर्जनों लोग उस जगह इकट्ठा होते हैं और इसी राष्ट्रीय ध्वज को जब उतारा जाता है तो वही सम्मान सहित कई पदाधिकारियों का उपस्थित होना अनिवार्य होना चाहिए परंतु देखा गया कि केवल एक युवक द्वारा यह राष्ट्रीय ध्वज उतारा गया। 


यह है भारतीय ध्वज संहिता-


भारतीय ध्वज संहिता में देश की राष्ट्रीय ध्वज (झंडा) को लेकर स्पष्ट नियम बनाए गए हैं, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का साइज, कपड़ा, स्थान से लेकर अन्य सभी नियम हैं। इन्हीं नियमें ध्वजारोहण के समय को लेकर भी स्पष्ट किया गया है कि सरकारी भवन पर झंडा रविवार और अन्य छुट्टियों के दिनों में भी सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जाता है। केवल विशेष अवसरों पर इसे रात को भी फहराया जा सकता है। परंतु घोर लापरवाही के चलते नगर पालिका क्षेत्र सारनी मंडलम कांग्रेस के सामने गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो गया। जिसको लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों के कई पदाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी थी।



इनका कहना--



राष्ट्रीय ध्वज उतार दिया गया था, इलियास भाई एवं दो-तीन लोग आकर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज उतारा। किस समय पर ध्वज उतारा गया यह मैं आपको नहीं बता सकता मेरी तबीयत खराब होने कारण मैं इस संबंध में कोई वर्जन नहीं दे सकता हूं।


किशोर चौहान - मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस नगर सारनी।



यदि राष्ट्रीय ध्वज समय पर नहीं उतारा गया एवं रात तक फहरता रहा। ऐसी कोई शिकायत आएगी तो नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाएगी।