जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के भीतर चूरा के आश्रित ग्राम धनवार में हाथी के हमले से
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के भीतर चूरा के आश्रित ग्राम धनवार में हाथी के हमले से एक पंडो जनजाति परिवार की मृत्यु हो गई थी ,जिसके बाद इस घटना से डरे ग्रामीणों ने भाग कर भीतर चुरा ग्राम पंचायत भवन में लाकर रह रहे है। जिसकी शासन प्रशासन को सुध तक नहि है। एक ग्राम पंचायत भवन में बच्चे से लेकर भूढ़े तक रह रहे है ,इन सभी का न खाने का बेवस्था है न पानी पीने का लोग ठंड में ठिठुर रहे है ,प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही की वजह से ग्रामीणों के बुनियादी सविधाओं का बहुत बड़ा दिक्क्क्त है,जब इस बात की जानकारी *माननीय राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम जी* को लगी तो उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए ज़िला पंचायत सदस्य श्री रामचलितर सोनवानी जी,भाजपा ज़िला मंत्री बलवंत सिंह जी,प्रदेश अ ज जा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य मुंशी जी,सनावल मंडल के अध्यक्ष मूँद्रिका सिंह जी,किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल मानिकपुरी जी को भीतर चुरा ग्राम पंचायत भवन भेज कर के कम्बल ,और कंनपटी का वितरण करवाय।और हर संभव मदत करने को बोले।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र