रायसिंहनगर (संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो) महावीर गारमेंट्स के संचालक के पिता पुत्र ने रायसिंहनगर सीख बुजुर्ग की पगड़ी उछाल कर किया लहूलुहान आरोपी पहले भी कब्जा में मारपीट जैसी घटनाओं को दे चुके अंजाम मारपीट का वीडियो हुआ वायरल सिख समुदाय सहित बाजार के लोग पहुंचे पुलिस थाना बुजुर्ग बलविंदर सिंह पुत्र निरंजन सिंह गांव 58 आर ए बी ने पुलिस थाना मे श्यामलाल उनके पुत्र मोहित पर करवाया मुकदमा दर्ज
श्री गंगानगर रायसिंहनगर में वृद्ध सिख टेलर से की मारपीट