उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां के दृष्टिगत एसएमएस लबाणा कालेज बराड़ा में रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया पूर्वाभ्यास।

 उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां के दृष्टिगत एसएमएस लबाणा कालेज बराड़ा में रिहर्सल के  दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया पूर्वाभ्यास।


बराड़ा, 22 जनवरी:- (जयबीर राणा थंबड़)  उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां के दृष्टिगत आज एसएमएस लबाणा कालेज बराड़ा में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया। उपमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम की फुलड्रैस रिहर्सल 24 जनवरी को बराडा अनाज मंडी में आयोजित की जाएगी।

बीडीपीओ बराड़ा राजन सिंगला ने बताया कि उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को एसडीएम सत्यावानसिंह मान राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे व परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर आज रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों ने पूर्वाभ्यास किया है। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुलड्रैस रिहर्सल नई अनाज मंडी बराड़ा में करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि समारोह के दृष्टिगत कोविड-19 के मध्यनजर जारी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित की जायेगी।

इस गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा द्वारा स्किट, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल होली द्वारा हरियाणवी नृत्य की तथा एसएमएस कालेज बराडा के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर संजीव, मीनाक्षी, धर्मवीर, मंजू शर्मा, सीमा, जितेन्द्र व अन्य मौजूद रहे।