शिवा क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन की नवगठित संगठन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।
शिवा क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन की नवगठित संगठन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।   
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

संगठन के श्री सुखदेव धोटे एवं संगठन सचिव प्रभाकर चिल्हाटे ने बताया कि शपथ ग्रहण  में राजेश देशमुख अध्यक्ष उपाध्यक्ष रवीश खांडवे सुखदेव धोटे गुड्डू धोटे महासचिव प्रभाकर चिल्हाटे सहसचिव दीपक चढ़ोकर कोषाध्यक्ष बाबुराव कनाठे कोषाध्यक्ष सुभाष डोंगरे एवं तमाम समाज के युवा साथियों कार्यालय सचिव नामदेव घोड़की राजेंद्र वागद्रे ने समाज सेवा का संगठन के माध्यम से बीड़ा उठाने का निर्णय लिया। खास बात यह है कि इस बार समाज संगठन की नवगठित बॉडी के सभी युवाओं ने भाग लिया। इस शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सारणी संगठन पाथाखेड़ा संगठन महिला संगठन शोभापुर बगडोना भी शामिल हुए। महिला संगठन की नई बॉडी ने भी शपथ ग्रहण  किया।                ज्ञानदेव दवण्डे, प्रमोद दरवाई के नेतृत्व इस अवसर पर समाज के अन्य युवा एवं वरिष्ठ साथी उपस्थित थे सभी समाज  संगठनों के सदस्य द्वारा अपने अपने विचार रखें मुख्य रूप से समाज संगठन के संरक्षक प्रमोद दरवाई जगन्नाथ पंडाग्रे ज्ञानदेव दवण्डे अमृतराव देशमुख रामराव राने कार्यकारी अध्यक्ष, देवेंद्र देशमुख भोजराज खाददेव अनिल चढोकर  अजबराव दवण्डे सदाशिव पंडाग्रे गुलाबराव कोसे भावराव चिल्हाटे गोपाल ठाकरे अजय ठाकरे जयप्रकाश झोड़ बाबूराव कोरसने भावराव कापसे दिलीप कनाठे गंगाधर देशमुख कैलाश दरवाई केशोराव साबले लक्ष्मण पाटनकर मनोज वागद्रे पंजाबराव देशमुख राजू गावंडे रविंद्र पांसे संतोष कवड़कर उमेश गवाड़े धनराज साखरे एवं अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।  महिला संगठन से अध्यक्ष श्रीमती हेमलता धाड़से  उपाध्यक्ष सरिता कापसे सचिव भारती धोटे किरण धोटे एवं पूरी महिला संगठन एवं समाज की बहने उपस्थित थी। बड़े हर्ष उल्लास के साथ समाज संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र