बिहारपुर क्षेत्र के रेड़ नदी में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध कारोबार।

 बिहारपुर क्षेत्र के रेड़ नदी में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध  कारोबार।




सूरजपुर/बिहारपुर


ज्ञात हो कि सूरजपुर जिले केक्षेत्र बिहारपुर , चांदनीपुर थाना क्षेत्र के रेड़ नदी में इनदिनों बड़े पैमाने पर रेत माफिया के द्वारा अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा है। रेत माफिया के होंसले इन दिनों इतने बुलंद हो गए है कि बिना किसी डर के खुलेआम अवैध रेत का कारोबार कर रहे है।



नदियों का सीना चिर कर रेत का अवैध कारोबार करने वाले रेत माफियो पर कार्यवाही कब? - आपको बता दे कि जिस तरह से रेत माफिया अवैध रेत का खनन कर रहे है उससे से यही लग रहा है कि इन रेत कारोबारियों को किसी का डर नही है तभी तो बिना किसी डर के खुलेआम अवैध रेत का खनन कर नदियों का सीना चिर कर एक जगह से दूसरे जगह सफ्लाई कर रहे है। जबकि छत्तीसगढ़ से बाहर यहां के रेत को बाहर ले जाने का कोई पास नही कोई परमिशन नही इसके बावजूद भी रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर ओर ओर संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौन हैं ऐसा लग रहा है जैसे"अंधेर नगरी चौपट राजा ,टके सेर भाजी टके से खाजा "हो

आखिर ऐसे रेत माफियो के विरुद्ध जिला प्रशासन कब कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगा।


नियमो का उल्लंघन कर सीमांकन से बाहर किया जा रहा है अवैध रेत का उत्खनन -

आपको बता दे कि रेत माफिया नियमो का उल्लंघन कर सीमांकन से बाहर भी रेत निकालकर कर बेचा जा रहा है । रेत कारोबारी  नियमो के विपरीत नियमो का उल्लंघन कर अवैध रेत का निकासी कर परिवहन किया जा रहा हैं।


रेत कारोबारी जिले के बाहर कर रहे है अवैध रेत की सफ्लाई - रेत माफिया बिना किसी डर के नदियों से अवैध रेत की निकासी कर जिले के बाहर अवैध रेत की सफ्लाई किया जा रहा है।


आखिर जिला प्रशासन ऐसे रेत कारोबारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही कब करेगी अगर जिला प्रशासन समय रहते कोई ठोस कार्यवाही नही करता है तो ऐसे रेत कारोबारियों के होंसले बुलन्द हो जायेगा।

बलरामपुर रघुनाथनगर से राजेश देवांगन की रिपोर्ट..

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र