*तीर्थराज प्रयाग माघ मेला में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लाखों श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...

 प्रयागराज, की खबरें


*तीर्थराज प्रयाग माघ मेला में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लाखों श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...



*प्रयागराज : तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज लाखों श्रृद्धालुओं ने पावन संगम में आस्था की दुबकी लगायी।


आज प्रातःकाल से ही श्रृद्धालुओं के स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया, जो अभी तक जारी है। इस दौरान श्रृद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान संपन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न ने स्थानों पर नागरिक पुलिस यातायात, पुलिस घुड़सवार, पुलिस महिला, पुलिसकर्मी अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमांडो, स्थापित किए गए हैं इसके साथ ही संगम में मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्ति कर इस सुरक्षा हेतु कड़े प्रबंध किए गए हैं इस टीम के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं मेला में आने वाले इस स्नानर्थियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इससे हेतु मेला क्षेत्र में 5 स्थानों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओं की न्यूतम पैदल चलना पड़े इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्रा पुलिस अधीक्षक प्रयागराज श्री अजय कुमार पांडे लगातार मेला क्षेत्र में आकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा रहे हैं। मेला में आए श्रद्धालुओं के पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से अनुरोध किया जाता रहा कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने व बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन ना करने वाले 117 व्यक्तियों के विरुद्ध चलाना  सामान समन की भी कार्रवाई की गई पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा माघ मेला क्षेत्र में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को भ्रमण के दौरान ड्यूटी के कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे वाला ड्रोन कैमरा के द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए सतर्कता बरती गई सब कुशल व सुरक्षित स्नान के लिए पुलिस व प्रशासन के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरंतर डटे हुए हैं उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति का पर्व कल उदिया तिथि होने के कारण स्नान इसी प्रकार कल दिनांक 15 एक 2022 तक जारी रहेगा

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट