कृषि मंत्री विधायक द्वारा राजस्व अधिकारियों को सर्वे कर किसानों के राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये
पिछले 2 दिन पहले अचानक सुबह-सुबह ओलावृष्टि हवा बारिश के कारण किसानों की फसलें हुई पूर्णतह बर्बाद
क्षेत्र के खेतों में कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा कलेक्टर कमिश्नर टिमरनी विधायक संजय शाह सहित अन्य अधिकारी खेत में जा जाकर ले रहे हैं किसानों से जानकारी
कृषि मंत्री विधायक द्वारा राजस्व अधिकारियों को सर्वे कर किसानों के राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये

किसानों ने दिखाई बारिश वाला बेस्ट इसे भी खराब फसले और सुनाइए अपनी दुर्दशा

आलमपुर, से ए सी पी न्यूज़ संवाददाता ,जीवन सिंह, राजपूत की रिपोर्ट


 क्षेत्रीय विधायक संजय शाह  व  संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग माल सिंह ने सोमवार को रहटगाव तहसील के लगभग एक दर्जन ग्रामों का दौरा कर वहाँ गत दिवस ओल वृष्टि के कारण तवाह हुई गेहूँ व चने की फसल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को एक-एक पीड़ित किसान के खेत में जाकर सर्वे करने तथा फसल क्षति का सही-सही आंकलन कर राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिये कि फसल सर्वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए। विधायक संजय शाह के साथ भाजपा रहटगांव मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सोलंकी, अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम, एसडीएम टिमरनी, राजनंदिनी शर्मा आलमपुर सरपंच केबलराम बूच पूर्व जिला पंचायत शेरसिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। विधायक संजय शाह ने सोमवार को ग्राम , निमियागाँव , गाडामोड़,सिरकम्बा आलमपुर, दूध कच्छ कला, पानतलाई ,सोडलपुर शरदपुर क्षेत्र का दौरा किया तथा पीड़ित किसानों से चर्चा कर फसल क्षति की जानकारी ली। उन्होने मौके पर मौजूद किसानों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किसानों को राहत राशि दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत भी पात्रता अनुसार मदद मिलेगी। ग्राम आलमपर में क्षेत्रिय विधायक श्री संजय शाह ने भी कमिश्नर श्री माल सिंह से चर्चा कर किसानों को हर संभव राहत दिलाने के लिये कहा।

विधायक ने कहा सौ फीसदी नुकसान

विधायक संजय शाह व कमिश्नर ने कहा की निमियागांव आलमपुर व गाडामोड़ मैं सौ फीसदी नुकसान गेहूं व चने की फसल को है कमिश्नर में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फसल नहीं दिखाएं और सर्वे कार्य में शीघ्र लग जाएं और राहत प्रकरण बनाकर किसानों को शीघ्र लाभ पहुंचे ऐसे दिशा निर्देश दिए। यहां पहुंचे विधायक को किसानों ने अपनी ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो चुकी अपनी फसल बताई गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया कि क्षेत्र मे अभी तक के इतिहास में इस प्रकार की बर्बादी पहली बार हुई है।