उपमंडल स्तर पर मनाया गया वर्णों में गणतंत्र दिवस एसडीएम बराड़ा ने फहराया तिरंगा झंडा
उपमंडल स्तर पर मनाया गया वर्णों में गणतंत्र दिवस
 एसडीएम बराड़ा ने फहराया तिरंगा झंडा

११
बराड़ा, 26 जनवरी(जयबीर राणा थंबड़)
उपमंडल बराड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह अनाज मंडी बराड़ा में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बतौर मुख्यअतिथि उपमंडल अधिकारी सत्यवान मान एचसीएस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली।
आज समूचे देश में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है । इसी पवित्र त्यौहार को मनाने हेतु आज हम सब यहां इक्ट्ठे हुये हैं। इस अवसर पर मुझे आप सबको हार्दिक शुभकामनायें देते हुये व आपका हार्दिक अभिनंदन करते हुये अत्यन्त खुशी हो रही है। 
जैसाकि आप सब जानते हैं कि आज का दिन हमारे राष्ट्र के इतिहास की वह गौरवपूर्ण तिथि है, जिस दिन हमनें पूर्ण प्रभुता-सम्पन्न भारत के नागरिक होने का गौरव पाया था। 
26 जनवरी 1950 को हमारा देश एक गणतन्त्र के रूप में उभरा था। हमने अपने देश के लिये दुनियां का सबसे बड़ा व विस्तृत संविधान अपनाया ताकि समानता, न्याय, स्वतंत्रता एवं उन्नति के समान अवसर प्रत्येक भारतीय नागरिक को प्राप्त हो सकें।
इस दिवस के साथ आजादी के आंदोलन की अनेकों यादें जुड़ी हुयी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर 26 जनवरी 1930 को संपूर्ण भारत में ‘पूर्ण स्वराज्य दिवस’ मनाया गया तथा देशव्यापी आन्दोलन शुरू किया। तब से लेकर आजादी मिलने तक देश 26 जनवरी को पूर्ण स्वराज्य दिवस के रूप में मनाता रहा। अतः आज का दिन हमारे उन संकल्पों की पूर्ति का प्रतीक है जो हमने पूर्ण स्वराज्य के समय लिये थे ।
यह गौरवशाली दिन हमें अनेक वीर एवं बहादुर देशभक्तों की कुर्बानियों से मिला है। इस अवसर पर मैं उन वीर-बांकुरों और शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूॅ जिन्होंने देश की आजादी के लिये अनगिनत कष्ट झेले। 
आज इस महान दिन पर हर्ष करने के साथ यह आत्मविश्लेषण करना भी अति आवश्यक हो गया है कि आजादी के परवानों एवं संविधान निर्माताओं ने जो आजाद भारत का सपना लिया था, उसे साकार करने में हम कहां तक सफल हुये। प्रत्येक नागरिक को जो राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक समानता के अवसर देने का पवित्र व्रत लिया था, उसे पूरा करने में कहां तक कामयाबी मिली। आजादी के बाद देश की उपलब्धियों पर हम गर्व कर सकते हैं क्योंकि इस कम समय में हमने राष्ट््रीय व अन्तर्राष्ट््रीय स्तर पर एक विशेष पहचान बनायी है। हमारा देश अधिकांश क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो गया है । इन प्रयत्नों के फलस्वरूप भारत 21वीं सदी में एक शक्तिशाली व प्रगतिशील देश के रूप में प्रवेश कर चुका है ।
जैसा कि आप सब जानते हैं, कोविड-19 महामारी ने पूरी दूनिया को हिलाकर रख दिया है और एक दौर तो ऐसा भी आया जब अपने आप को महाषक्ति बताने वाले देष भी इसके सामने लाचार नजर आए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उर्जावान व गतिषील नेतृत्व में भारत ने धैर्य और सयंम से काम लिया और इस महामारी का डटकर मुकाबला किया। देष के असंख्य डाक्टरों, नर्सों, पैरामैडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं आदि ने कोरोना योद्धा के रूप में मानवता की महान सेवा की है। 
आज का दिन विकास का अवलोकन करने का भी दिन है। हम आजादी के बाद देश की उपलब्धियों पर हम गर्व कर सकते हैं। इस कम समय में हमने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान बनाई है। हमारा देश अधिकांश क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो गया है। इन प्रयत्नों के फलस्वरूप भारत 21वीं सदी में एक शक्तिशाली व प्रगतिशील देश के रूप में अग्रसर है।
विकास की इस लम्बी दौड़ में हरियाणा ने भी अपनी अलग पहचान बनाई हैं। हरियाणा आज देश के सबसे विकसित प्रदेशों की पंक्ति में अग्रणीय  हैं। प्रदेश को ओर आगे ले जाने के लिए वर्तमान सरकार प्रयासरत हैं। विकास की नई योजनाओं पर कार्य हो रहा हैं और लोगों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आइए, इस पावन पर्व पर हम हरियाणा को एक ‘आदर्श राज्य’ बनाने तथा देश को एक स्वावलम्बी, मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प लें।
अन्त में मैं गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर आपको पुनः बधाई देता हूॅ व आपके सफल भविष्य की कामना करता हूॅ ।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दृष्टिगत हिदायतों की पालना करते हुए उपमंडल के स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया है।
बॉक्सः- उपमंडल स्तरीय समारोह में मुख्यअतिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी संस्थाओं व षिक्षकों आदि को भी सम्मानित किया। जिनमें समन्वयक गीता रानी, जेई ललित कौषल, कम्पयूटर ऑप्रेटर गुरमीत सिंह, सेवादार सोहन लाल, सफाई कर्मचारी जसविन्द्र सिंह, ईष्म, लिपिक अष्विनी, रोहित, समाज सेवी पवन पराषर, गुरदेव सिंह, प्रदीप कुमार, जसविन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, रमन कुमार, गौरव सैनी, राकेष बिन्दल, दीपक जोहर, राजीव गोयल, लक्की, सचिन कालड़ा, हरनैक सिंह, समाज सेवी स्वर्गीय तरूण कौषल के पिता अमन शर्मा, विपिन चन्द्र पाल, विनय शर्मा, पटवारी अमन कुमार, कम्पयूटर ऑप्रेटर गौतम मलिक, डाटा एन्ट्री ऑप्रेटर अंकित कुमार, वार्ड सर्वेन्ट विकास सैनी, फिल्ड कानूनगांे निर्मल सिंह, पटवारी शमषेर सिंह, कम्पयूटर ऑप्रेटर निषांत कुमार, सेवादार गरीब दास, प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान अमी सिंह, सहायक प्रबधन ऋषभ जैन, लेखा कार्यकारी सतार मोहम्मद, प्रवक्ता आरती अग्रवाल, लिपिक संजीव कुमार, गुरमेल सिंह, प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह, बीईओ सुदेष कुमारी, डीजीटी ममता गुलाटी, एलएम परमानन्द, इद्रंजीत, राजेष कुमार, संजीव कुमार वैद्य, शैक्षणिक क्षेत्र के तहत विद्यार्थी रिंकी शर्मा, प्रियंका देवी, महक गैगस, अंजु रानी, प्रियंका बब्बर, हरनील कौर, गुरविन्द्र कौर, कोमल, पीएसआई अमित कुमार, एचसी कवलजीत, सीटी रविष कुमार, खिलाड़ी सरबजोत सिंह, समाज सेवी मोहन लाल परोचा, सलिन्द्र कुमार, सतीष कुमार, रिंकू मचल, अमरजीत सिंह, सतीष शर्मा, दर्षन लाल आदि शामिल हैं। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों व अन्य प्रतिभागियों को भी मुख्यअतिथि ने प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

बॉक्सः- एसएमएस कॉलेज बराड़ा द्वारा देष भक्ति गीत सारे जहां से अच्छा प्रस्तुति, राजकीय मॉडल सांस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बराड़ा द्वारा स्किट पर्यावरण पर प्रस्तुति, राजकीय माध्यमिक विद्यालय दहिया माजरा द्वारा देष भक्ति गीत हम जीयेगें और मरेगें पर प्रस्तुति, राजकीय माध्यमिक विद्यालय होली द्वारा हरियाणवी डांस पर प्रस्तुति तथा एसएमएस कॉलेज बराड़ा द्वारा राष्ट्रीय गान पर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर  बीडीपीओ राजन सिंगला, तहसीलदार नवनीत, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह, बीईओ सुदेष कुमारी, प्रिसीपल राजबीर सिंह, नगर पालिका की चेयरपर्सन रिचा पाहवा, हनी पाहवा, सुषील जैन, लोचन शर्मा, पवन गुप्ता, कुलराज शर्मा, मोनिका कालड़ा, राजेष सिंगला, देवेन्द्र बंसल, विपिन गोयल, लक्की पाहवा, राम सिंह, पवन पराषर, कल्याण सिंह, सीमा, संजीव कुमार, ललित कौषल, मंजू शर्मा उपस्थित रहें।