जल को जीवन का अनमोल अमृत बताया नेहरू युवा केन्द्र बैतूल
*जल को जीवन का अनमोल अमृत बताया नेहरू युवा केन्द्र  बैतूल**
नेहरू युवा केंद्र बैतूल द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है यह पूरे भारत देश में जल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे राज्यों में भी किया जा रहा है हमारे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के  केस द रेन **वर्षा के जल को संजीव* ना का यह अभियान 22 जनवरी को चलाया गया इसी के अनुरूप नेहरू युवा केंद्र बैतूल के युवा नवीन साहू, धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवीण नागवंशी, मदन लाल साहू द्वारा जन जागृति को ध्यान में रखते हुए दीवार लेखन सोख्ता गड्ढा बोरी बंधान जैसे प्रेरणादायक अभियान के माध्यम से आम जनता के लिए जन जागरण जागृति की पहल की गई जिससे कि वर्षा होने पर जलवा करना जा सके वह व्यर्थ बहने से बचाया जा सके केंद्र के युवाओं ने जल को प्रकृति का अमृत बताया है जो कि सत्य भी है साथ ही वर्षा के जल का सदुपयोग करना भी बताया पेड़ पौधों से रिसाव से बाहर निकलने वाला जल पुनः जमीन में कैसे जाए और वह भूमि फिर से पुनः रिचार्ज हो सके ये प्रेरणा क्षेत्र के लोगो को मिले यह जागरूकता अभियान चलाने के तहत पहल की जा रही है जिला अधिकारी के.के. इमलिया ने बताया कि पूरे जिले में नेहरू युवा केंद्र बेतूल के द्वारा सुचारू रूप से अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि जल रूपी अमृत हमारे जीवन में कितना ज्यादा मायने रखता है यह प्रेरणा स्वरूप प्रेरित अभियान चलाया जा रहा है और इन सभी बातों को ध्यान में रखकर बोरी बंधान सोख्ता गड्ढा सहित अनेक जन जागृति कार्यक्रम हम नेहरू युवा केंद्र द्वारा बैतूल जिले में चलाया जा रहा है 
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार