कोरोना नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - गिरिश चावला
कोरोना नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - गिरिश चावला
बराड़ा, 1 जनवरी, (जयबीर राणा थंबड़)। बराड़ा उपमंडल के एसडीएम गिरिश चावला ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 से कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज अनिवार्य कर दी गई हैं। इसी के दृष्टिगत नगरपालिका व पुलिस की टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर लोगों को इस बारे सचेत किया और कई जगहों पर नियमानुसार चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई गई।
एसडीएम गिरिश कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर केवल दोनों डोज ले चुके लोगों को ही अनुमति होगी। बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशनों से केवल दोनों डोज ले चुके लोगो को ही अनुमति होगी। उन्होनें कहा कि जिन व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है उनके लिए सार्वजनिक स्थानों जैसे सब्जीमंडी, रेस्तरां, अनाजमंडी, डिपार्टमेन्टल स्टोर, वाईन शॉप, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, इत्यादि स्थानों पर आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीनेशन सम्बधी दस्तावेज (सर्टीफिकेट) जरूर डाउनलोड या उसका प्रिन्ट अपने या अपने मोबाईल में वैक्सीनेशन सम्बधी संदेश दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल भी सभी के लिए अनिवार्य हैं। दोनों डोज ले चुके सभी लोगों के लिए फेस मास्क पहनना भी जरूरी है।
एसडीएम गिरिश कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वे भी अपने कार्यालय में सुनिश्चित करें कि दोनों डोज लगे हुए व्यक्ति ही कार्यालय में प्रवेश करें। इस कार्य के लिए वे नोटिस बोर्ड पर यह सूचना अंकित करवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि उपमंडल प्रशासन का उद्देश्य है कि लोगों का चालान काटकर तंग करना नहीं है बल्कि संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत जो हिदायतें है उसकी पालना सुनिश्चित करवाते हुए लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हैं। उन्होनें लोगों से अपील की कि वे सभी नियमों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का काम करें।
बॉक्स:-  एसडीएम गिरिश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी नगरपालिका व पुलिस की टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग अभियान जारी रखा जाएगा और जो भी यदि नियमों की अवेहलना करते पाया गया उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बॉक्स:-  एसडीएम गिरिश कुमार ने लोगों से कहा कि जिन लोगों को कोरोनारोधी डोज नहीं लगी हैं वे अपनी वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्य को पहले दिन से ही बेहतर तरीके से किया जा रहा हैं। उन्होंने सभी दुकानदारों को भी कहा कि वे स्वयं भी व अपने कर्मचारियों को दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। चैकिंग के दौरान इस कार्य को चैक किया गया हैं, और आगे भी इस कार्य को निरन्तरता में चैक किया जाएगा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र